ETV Bharat / state

कराधान घोटाले में रीवा जिला पंचायत CEO बोले- नहीं दी गई किसी को भी क्लीन चिट, फैलाई जा रही हैं अफवाह

author img

By

Published : Jun 2, 2022, 7:13 PM IST

Updated : Jun 18, 2022, 1:47 PM IST

मध्यप्रदेश के 1148 पंचायतों में हुआ बहुचर्चित 300 करोड़ का कराधान घोटाला एक बार फिर चर्चा का विषय बना हुआ. मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट में चल रही है. वहीं मामले पर बीते दिनों सामाजिक कार्यकर्ता शिवानंद द्विवेदी ने जिला पंचायत सीईओ पर 22 पंचायतों की जांच कराकर क्लीन चिट देने के आरोप लगाया था. मामले पर जिला पंचायत सीईओ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है उनका कहना है जिन 22 पंचायतों को क्लीन चिट देने की बातें पूरी तरह से गलत हैं. इस संबंध में उन्होने एक सार्वजनिक सूचना पत्र भी जारी किया है. साथ ही कहा कि ये मामले को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है जा ठीक नहीं. देखें CEO का पूरा पत्र. (Rewa District Panchayat CEO ) (Rewa CEO said not give clean chit)

Rewa CEO said not give clean chit
कराधान घोटाले में रीवा जिला पंचायत सीईओ

रीवा। जिला पंचायत सीईओ पर 22 पंचायतों को क्लीन देने के आरोप लगे थे. मामले पर सामाजिक कार्यकर्ता शिवानंद द्विवेदी का कहना था कि सीईओ जिला पंचायत कार्यालय रीवा में लगाई गई एक आरटीआई में बताया गया है कि कराधान घोटाले की जांच के बाद उन पंचायतों को धारा 40-92 की जारी की गई वसूली नोटिस समाप्त किए जाने के संबंध में प्राप्त नोटशीट और इसके बाद आदेश की प्रति में जनपद पंचायत गंगेव की ग्राम पंचायतों - दुबहई खुर्द, संसारपुर, कटहा, सेदहा, लौरी खुर्द, अगडाल, बांस, शिसवा, खरहरी, चौरी, टिकुरी 32, परासी, बसौली नं 2, अकौरी, पचोखर, मदरी, तेंदुआ कोठार, रघुनाथ गंज, पनगड़ी कला, बेलवा कुर्मियान, पुरवा 310, हिरूडीह कुल 22 पंचायतों को सीईओ जिला पंचायत के द्वारा निर्दोष सिद्ध किया गया है और उन्हें क्लीन चिट दे दी गई है.

Properties of Ahilyabai Holkar : SC से राज्य सरकार को झटका, फिलहाल खासगी ट्रस्ट के अधीन ही रहेंगी अहिल्याबाई होल्कर की संपत्तियां

इस आरोप पर CEO ने साफ किया है कि मामले को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है और जो आरोप हैं उनमें दम नहीं है. मामले को लेकर सीईओ जिला पंचायत स्वप्निल वानखेड़े ने एक सार्वजनिक सूचना पत्र के जरिए पूरे मामले को साफ किया है. देखें पत्र की कॉपी.

Rewa District Panchayat CEO
देखें CEO का पूरा पत्र

(Rewa District Panchayat CEO under question) (Rewa CEO said not give clean chit)

Last Updated : Jun 18, 2022, 1:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.