MP Rewa Cowsheds रीवा में केंद्रीय एनिमल वेलफेयर ने 8 गौशलाओ को किया ब्लैकलिस्टेड

author img

By

Published : Sep 7, 2022, 5:07 PM IST

Updated : Sep 7, 2022, 6:06 PM IST

MP Rewa Cowsheds
8 गौशलाओ को किया ब्लैकलिस्टेड ()

रीवा जिले मे गौशालाओ के नाम पर लंबे समय से अवैध रूप से फंड वसूला जा रहा है. इसका खुलासा बुधवार को केंद्रीय एनिमल वेलफेयर के सदस्य राम कृष्ण रघुवंशी की जांच में हुआ है. दो दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे राम कृष्ण रघुवंशी ने जिले में संचालित गौशालाओ का निरीक्षण किया. तब पता चला कि यहां त्योंथर तहसील क्षेत्र की 8 गौशालाएं ऐसी हैं, जहां डिस्पेंसरी के नाम पर गलत तरीके से केवल सरकारी फंड निकाला जा रहा है. इसके बाद उन्होंने तत्काल सभी 8 गौशालाओ को ब्लैक लिस्टेड कर दिया. 8 Gaushala blacklisted, Fake Gaushala Rewa, Central Animal Welfare, Inspection of cowsheds, Funds receiving fraudulently

रीवा। केंद्रीय एनिमल वेलफेयर के सदस्य राम कृष्ण रघुवंशी ने जांच करने के बाद कहा है कि समस्त गौशालाओं पर रिकवरी कराई जाएगी. इसके अलावा एफआईआर कराने की तैयारी भी की जाएगी. रीवा जिले में फर्जी तरीके से संचालित गौशालाओ की शिकायत लंबे समय से केंद्रीय एनिमल समिति को मिल रही थी. इसकी जांच के लिए दिल्ली से केंद्रीय एनिमल वेलफेयर समिति के सदस्य रामकृष्ण रघुवंशी को रीवा भेजा गया. यहां पर उन्होंने जिले भर में भ्रमण किया. इस दौरान त्योंथर तहसील क्षेत्र मे संचालित 8 गौशालाएं ब्लैक लिस्टेड निकली.

8 गौशलाओ को किया ब्लैकलिस्टेड

फर्जी तरीके से ले रहे फंड : एनिमल वेलफेयर समिति के सदस्य रामकृष्ण रघुवंशी ने जब शिकायत के आधार पर गौशालाओं का भ्रमण किया तो देखा कि कई जगह डिस्पेंसरी के नाम पर गलत तरीके से सरकार से फंड वसूला जा रहा है. इसकी उन्होंने जांच की और तत्काल ऐसे गौशालाओं को चिह्नित कर उन्हें ब्लैकलिस्टेड कर दिया तथा गौशालाओं को संचालित करने वाली प्राइवेट एनजीओ कंपनी को रिकवरी का नोटिस भेज दिया. जानकारी के मुताबिक रिकवरी वापस नहीं मिलने पर एफआई आर दर्ज कराई जाएगी.

MP Rewa Cowsheds
8 गौशलाओ को किया ब्लैकलिस्टेड

सवालों में सरकारी गौशालाएं: ना समय पर मिलता अनुदान, ना गौ सेवा के लिए लोग दे रहे दान

प्रशासन ने नहीं किया सहयोग : बताया गया है कि गौशालाओ में डिस्पेंसरी संचालकों द्वारा दो से ढाई लाख रुपए का फंड वसूला जा रहा था. जांच के दौरान 5 ऐसी गौशलाए मिलीं, जहां पर मात्र बोर्ड ही लगा हुआ था. केंद्रीय एनिमल वेलफेयर समिति के सदस्य रामकृष्ण रघुवंशी ने बताया कि जब वह जांच के लिए रीवा पहुंचे तो प्रोटोकॉल के तहत उनकी जानकारी प्रशासन को दी गई परंतु जांच में उन्हें प्रशासनिक सहयोग नहीं मिला. प्रशासन का कोई भी आदमी उनसे मिलने भी नहीं पहुंचा. रामकृष्ण रघुवंशी का मानना है कि प्रशासन को पहले ही अपनी गलती का आभास हो गया, जिसकी वजह से वह जांच में सहयोग के लिए नहीं पहुंचे. 8 Gaushalao blacklisted, Fake Gaushalao Rewa,

Central Animal Welfare, Inspection of cowsheds, Funds receiving fraudulently

Last Updated :Sep 7, 2022, 6:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.