ETV Bharat / state

रीवा पहुंचे CM मोहन यादव ने हवा में लहराई तलवार, कांग्रेस पर जमकर बरसे

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 5, 2024, 10:55 PM IST

CM Waving Sword in Air: सीएम डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को रीवा पहुंचे. जहां उनके साथ डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला भी मौजूद रहे. सीएम ने जन आभार यात्रा के जरिए लोगों का आभार व्यक्त किया. साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधा.

CM Waving Sword in Air
सीएम मोहन यादव ने हवा में लहराई तलवार

सीएम मोहन यादव ने हवा में लहराई तलवार

रीवा। मध्य प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव आज एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आए. इस दौरान शहर के कॉलेज चौराहे में हजारों की तादाद में लोग मौजूद रहे. जहां सीएम मोहन यादव का जोरदार स्वागत किया. इसके बाद सीएम मोहन यादव जन आभार यात्रा में शामिल हुए. जन अभार यात्रा के दौरान जगह-जगह बनाए गए मंचो से कई संगठनों के लोगों सीएम पर पुष्प वर्षा की. आभार यात्रा में प्रदेश की उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल समेत सासंद जनार्दन मिश्रा शामिल हुए. NCC मैदान में आयोजित आम सभा को सीएम मोहन ने संबोधित कर 320 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया.

  • रीवा की पावन धरा पर विकास की गंगा अविरल प्रवाहित होती रहे, ये हमारी सरकार का संकल्प है।

    हम अंत्योदय के लक्ष्यों को पूर्ण कर जनसेवा तथा लोककल्याण का नया इतिहास रचेंगे।

    आज रीवा में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया तथा उपस्थित… pic.twitter.com/64lkm9gB0I

    — Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 5, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जनता ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत: सीएम मोहन यादव का जनता ने जमकर स्वागत किया. जगह-जगह बनाए गए मंचों विभिन्न वर्ग के लोगों द्वारा सीएम पर पुष्प वर्षा की. इसके बदले सीएम भी जनता पर पुष्प वर्षा करते हुए दिखाई दिए. मुख्यमंत्री को किसी ने महामृत्यंज्य भगवान की फोटो तो किसी ने सुपाड़ी से निर्मित कलाकृति भेंट की. किसी ने शॉल और श्री फल देकर सीएम का सम्मान किया. सीएम मोहन यादव को एक तलवार भेंट की गई. जिसके बाद सीएम ने म्यान से तलवार निकाली और हवा में लहराने लगे.

NCC मैदान से सीएम ने संबोधित: NCC मैदान में अयोजित सभा में सीएम मोहन यादव शामिल हुए. सीएम मोहन ने 320 करोड़ के कार्यों का भूमि पूजन व लोकार्पण किया. साथ ही हितग्राहियों को स्कूटी व अन्य समाग्री वितरित की. इस दौरान सभा को सम्बोधित करते सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस को घेरा.

  • रीवावासियों का प्रेम अनंत है, असीम है, अद्भुत है!

    इस स्नेह के लिए धन्यवाद, मैं आपके प्रेम की पाई-पाई चुकाऊंगा। pic.twitter.com/d2wFL8Tqtc

    — Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 5, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रीवा अंचल में भगवान राम ने काटा 11 वर्ष का वनवास: सीएम ने कहा की अमरकंटक हमारे इस पुराने राज्य का ही हिस्सा था. जहां मां रेवा का जन्म स्थान है. अमरकंटक उसके नाम पर ही रीवा है. रीवा अंचल में ही भगवान राम ने 11 साल से ज्यादा का अपना वनवास काल व्यतीत करने का निर्णय लिया तो वह चित्रकूट भी यही का हिस्सा है. मंच से जय श्री राम का उदघोष कर सीएम मोहन यादव ने आगे कहा की हम सबका सौभाग्य है की आज का यह को अद्वितीय पल है. 500 साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कानून और व्यवस्था के आधार पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का पालन हुआ है.

रीवा की चारों उंगली घी में और सिर कढ़ाई में: सीएम ने कहा अपने रीवा की तो अब चारों उंगली घी में है और सिर कढ़ाई में है, लेकिन मेरे साथ तो डबल है. आपके उपमुख्यमंत्री भी रीवा से है और मुख्यमंत्री भी रीवा के दामाद हैं. अगर कुछ बचा था तो पहली बार चुनी गई विधायक भी रीवा अंचल की है.

रीवा के इतिहास का किया जिक्र: रीवा के इतिहास का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि रीवा हमारा वह साम्राज्य है, जब मुगल सत्ता ने तलवार के दम पर अच्छे-अच्छे को परास्त किया था, तो रीवा साम्राज्य के राजाओं ने हमारी सनातन संस्कृति को बचाने के लिए सदैव युक्ति बुद्धि से अपना रास्ता निकालकर सनातन धर्म को बचाने का प्रयास किया. मोहन यादव ने कहा कि मैं इस बात के लिए आनंदित भी हूं कि यहां रीवा का अब अपना विकास का समय आ चुका है.

रीवा में बनेगी सर्वश्रेष्ठ कृषि उपज मंडी: सीएम मोहन यादव ने कहा की हमने अपने काम के अधार पर पीएम के नेतृत्व में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जब अपने विकास के कारवां को बढ़ाया तो हमने पुनः संकल्प लिया की आपने जहां तक बढ़ाया है, हम उससे चार गुना आगे ले जानें के लिए संकल्पित हैं. इसलिए आपकी कोई योजना किसी भी विकास कार्यों को बंद न किए नए नए कीर्तिमान रचेंगे. सीएम ने कहा की हमारे रीवा में कृषि उपज मंडी सर्वश्रेष्ठ बनेगी इस बात की घोषणा में मंच से ही करता हूं.

राम मंदिर के निमार्ण से कांग्रेस के पेट में दर्द: सीएम ने कहा की बड़े दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है की सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद अयोध्या धाम में भगवान राम का मंदिर बनना चाहिए, जो पिटीशनर मुस्लिम बन्धु थे. उन्होंने ने भी अपनी सहमति जताई की हां राम मंदिर बनना चाहिए, लेकिन अभी भी कांग्रेस के कुछ नेताओं का पेट दुख रहा है. वह अभी भी मानने के लिऐ तैयार नहीं है की वहां राम मंदिर का निर्माण हो रहा है.

कांग्रेस ने दूसरा मुद्दा खड़ा किया कहा गई मूर्ती: कांग्रेस पर हमलवार होते हुए सीएम ने कहा की इन्हें कोई माफ करने वाला है, क्या जो प्रभु राम के मामले में अड़ंगा लगाएं पहले यही कहते थे की मंदिर बनाएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे. जब तारीख भी बता दी, मंदिर भी तैयार हो रहा है. 22 जनवरी को प्रभु विराजमान होने जा रहे हैं, तो अब दूसरा मुद्दा खड़ा कर दिया की वो पुरानी मूर्ति कहां है. तुम्हे तो राम पर भरोसा ही नहीं था तो फिर भगवान को क्यों ढूंढ रहे हो भगवान तो हमारे और आप सबके दिल में है.

यहां पढ़ें...

पुलिस थानों के परिसीमन पर बोले सीएम: पुलिस थानों के परिसीमन को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा की 31 जनवरी तक इसी दुरुस्त किया जाएगा. आम जनता के मान और सम्मान के मामले में कोई कितना भी बड़ा अधिकारी हो अगर बत्तमीजी करेगा हमारी सरकार बर्दास्त नहीं करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.