ETV Bharat / state

रीवाः TRS कॉलेज के वित्तीय मामलों की जांच करेगी प्रदेश सरकार, पूर्व प्राचार्य की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

author img

By

Published : Aug 6, 2019, 5:46 PM IST

रीवा के TRS कॉलेज के वित्तीय मामलों की जांच के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा तीन सदस्यों की जांच कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी के जांच प्रभारी ने कहा कॉलेज में अनियमितताए हुई हैं या नहीं इसकी जांच की जाएगी.

ठाकुर रणमत सिंह कॉलेज रीवा

रीवा। शहर के ठाकुर रणमत सिंह कॉलेज में हो कार्यों की जांच के लिए सरकार द्वारा गठित तीन सदस्यों की जांच कमेटी बनाई गई है, जो कॉलेज में चल रहे कार्यों की जांच करेगी. शहर के एक कांग्रेस पार्षद ने TRS कॉलेज के पूर्व प्राचार्य रामलला शुक्ला पर कॉलेज के कार्यों में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है. मामले कई दिनों से जांच की मांग चल रही थी.

ठाकुर रणमत सिंह कॉलेज रीवा

कांग्रेस के पार्षद विनोद शुक्ला ने आरोप लगाया था कि परिसर में कराए गए निर्माण कार्यों में नियमों की अनदेखी करते हुए कार्य किए गए हैं. इसी तरह कॉलेज में कर्मचारियों की नियुक्ति, कॉलेज की सामग्री जैसे कई कामों में भ्रष्टाचार किया गया है. पार्षद ने इन सभी कामों के लिए पूर्व प्रचार्य रामलला शुक्ला को जिम्मेदारा ठहराया है. कांग्रेष पार्षद का कहना है कि उसने इस मामले में 2016 में तत्कालीन बीजेपी सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री और सीएम से भी मामले की शिकायत की थी. लेकिन रामलला शुक्ला के राजनीतिक रसूख के चलते कार्रवाई नहीं हुई थी.

कॉलेज में हुए कार्यों की जांच के लिए बनाई गई कमेटी के जांच प्रभारी ने कहा कॉलेज में अनियमितताएं हुई हैं या नहीं इसकी जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले के लिए जांच बड़े पैमाने पर किए जाने की जरुरत है. इसलिए हमे और अधिकारियों की टीम की जरुरत पड़ेगी. अभी भी रीवा के ठाकुर रणमत सिंह कॉलेज में स्थायी प्रचार्य नहीं हैं. माना जाता है कि रामलला शुक्ला के राजनीतिक रसूख के चलते यहां स्थायी प्रचार्य की नियुक्ती नहीं हो पाती है.

Intro:टीआरएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य द्वारा की गई अनियमितता को लेकर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा गठित 3 सदस्य टीम पहुंची रीवा, अनियमितताए को लेकर 2016 में की गई थी शिकायत।


Body:टीआरएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य रामलला शुक्ला अपने रसूख के चलते भाजपा सरकार ने प्रदेश के सबसे बड़े महाविद्यालय में से ही रीवा के टीआरएस कॉलेज के प्राचार्य पद बकरा भेज रहे हैं उनके दबदबे का इसी से अंदाजा होता कि उनके चलते टीआरएस कालेज को कभी भी पूर्ण कालीन प्राचार्य नहीं मिल पाया हमेशा यहां प्रभारी का ही कब्जा रहा पूर्व प्राचार्य वर्तमान में यहां का नियंत्रक के पद पर काबिज है भाजपा सरकार जाते ही उन पर भी दिन खराब हो गए कालेज के छात्र ने उनके खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत रीवा में सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया तभी से पूर्व प्राचार्य रामलला शुक्ला छुट्टियां बिताने कहीं चले गए, प्राचार्य के कार्यकाल के दौरान करोडो रुपए के काम व कालेज में यह 50 से ऊपर भर्तियां हुई सहित कई तरीके की अनियमितता के आरोप कांग्रेस के पार्षद विनोद शर्मा ने लगाएं इसके चलते प्रदेश के कमलनाथ सरकार ने 3 सदस्य जांच दल गठित किया यह जांच दल रीवा पहुंचा।

शिकायतकर्ता कांग्रेस के पार्षद विनोद शुक्ला मानते हैं कॉलेज परिसर में कराए गए निर्माण कार्यों के नियमों का अनदेखी करते हुए गुणवत्ता कार्य कराने का आरोप साथी कॉलेज में कर्मचारियों की नियुक्त सामग्री खरीदी एवं नायक मूल्यांकन के नाम में अनीता के जाने की 2016 में शिकायत की गई थी ,यह घोटाला बहुत बड़ा है बड़े पैमाने में किया गया जिसकी जांच के लिए वह भोपाल तक फेरे लगा चुके हैं वे चाहते हैं रीवा का गौरव विद्या का मंदिर टीआरएस कॉलेज की शान पर बट्टा लगाने वाले को किसी भी हालत में नहीं छोड़ेंगे ।

जांच प्रभारी का मानना है कि कॉलेज में अनियमितताए हुई है लेकिन इसकी जांच बड़े पैमाने में करनी पड़ेगी इसके लिए वह और भी कई सदस्यों की टीम रीवा लेकर आएंगे।

बाइट-01 विनोद शर्मा, शिकायतकर्ता व पार्षद कांग्रेस
बाइट- 02 जांच प्रभारी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.