ETV Bharat / state

अवैध कारोबार की शिकायत करना परिवार को पड़ा महंगा, भांजे की मौत, 2 घायल

author img

By

Published : Aug 24, 2020, 10:04 AM IST

Dispute between two groups
दो गुटों में हुआ विवाद

रीवा जिले में दो गुटों के बीच विवाद हो गया, जहां देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ गया कि 14 साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

रीवा। जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पन्नी पथरिया गांव में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें बच्चा सहित 2 अन्य लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे, जहां से घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, लेकिन उसमें से एक बालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मामले को शांत कराया.

Dispute between two groups
दो गुटों में हुआ विवाद

पन्नी पथरिया गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दो गुटों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया. इसमें 14 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंची पुलिस घंटों तक तैनात रही.

दरअसल आपराधिक घटनाओं को देखते हुए एक परिवार ने अवैध कारोबार के खिलाफ मुहिम छेड़ी, जिसको लेकर मऊगंज थाने में अवैध तरीके से नशीली शिरप का कारोबार करने वाले अपराधियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन पुलिस की सहमति से अपराधियों ने शिकायतकर्ता के परिवार पर हमला बोल दिया.

अगले दिन सुबह जैसे ही शिकायतकर्ता मोटरसाइकिल से अपने भांजे के साथ बाजार जाने के लिए निकला, तभी आरोपियों ने उनपर ताबड़तोड़ लाठी और डंडे से हमला कर दिया, जिसमें 14 वर्षीय भांजे की मौत हो गई. इसके बाद से ही परिवार में मातम छा गया है. वहीं दो अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.

जिले भर में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस द्वारा लगातार दावे और वादे किए जा रहे हैं, फिर भी आपराधिक घटनाएं लगातार तेजी से बढ़ रही हैं. उन्हें खुलेआम पुलिसकर्मियों का संरक्षण मिल रहा है, जिसके चलते बेगुनाहों की जाने जा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.