ETV Bharat / state

Crime News Rewa MP : 60 साल के जीजा ने 50 साल की साली को बंधक बनाकर किया रेप

author img

By

Published : Jul 17, 2022, 11:43 AM IST

रीवा जिले के लौर थाना क्षेत्र से दुष्कर्म का एक मामला सामने आया है. 50 वर्षीय साली को उसके 60 वर्षीय जीजा ने अपनी हवस का शिकार बना लिया. घटना के दौरान जब पीड़िता ने विरोध किया तो जीजा ने उसके साथ जमकर मारपीट कर दी. बाद में उसे कमरे में बंद कर मौके से फरार हो गया. (60 year old brotherinlaw raped) (Raped 50 year old sisterinlaw)

60 year old brotherinlaw raped
60 साल के जीजा ने किया रेप

रीवा। जीजा- साली के रिश्ते को शर्मासार करने वाली यह घटना रीवा जिले के लौर थाना क्षेत्र की है. यहां एक बुजुर्ग जीजा ने अधेड़ उम्र की साली के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया है. आरोपी जीजा ने साली को कमरे में बंद कर पहले उसके साथ रेप करने की कोशिश की. महिला ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और बाद में उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

पीड़िता ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई : पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है. महिला अपनी बहन के घर घूमने आई थी. यहां रात के वक्त घर पहुंचे जीजा ने साली को अकेला पाकर उसे अपने कमरे में ले गया. आरोपी ने कमरे का दरवाजा बंद कर जबरदस्ती करने लगा. तभी उसके इरादों को भांप चुकी महिला ने शोर मचाया तो आरोपी ने उसके साथ जमकर मारपीट की और उसे अपनी हवस का शिकार बनाया.

Indore Crime News : शर्मनाक ..इंदौर में नाबालिग बेटी के साथ पिता ही कर रहा था लगातार गलत काम

पुलिस को सुनाई आपबीती : महिला ने किसी तरह फोन की मदद से परिजनों को सूचना दी और परिजनों के पहुंचने पर उसने आपबीती सुनाते हुए थाने पहुंचकर जीजा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इस मामले में अनिल सोनकर,एडिशनल एसपी का कहना है कि आरोपी जीजा गिरफ्तार कर लिया गया है. (60 year old brotherinlaw raped) (Raped 50 year old sisterinlaw)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.