ETV Bharat / state

होटल में डकैती के 11 आरोपी गिरफ्तार, हथियार और कारतूस जब्त

author img

By

Published : Dec 18, 2019, 2:59 PM IST

डकैती करने वाले आरोपी गिरफ्तार

रीवा पुलिस ने होटल में डकैती करने वाले 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से 12 बोर की एक बंदूक, दो कट्टे, सात जिंदा कारतूस और 11 हजार 900 रुपए जब्त किए हैं.

रीवा। जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने डकैती का षड्यंत्र रच कर उसे अंजाम देने वाले 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से 12 बोर की एक बंदूक, दो कट्टे, सात जिंदा कारतूस और 11 हजार 900 रुपए जब्त किए गए हैं.

डकैती करने वाले आरोपी गिरफ्तार

प्रभारी पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने बताया कि समदड़िया होटल के मैनेजर ने बीती रात थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपियों ने बंदूक की नोक पर दुकान के काउंटर में रखे रुपए और मोबाइल छीन लिए. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 आरोपियों को पकड़ा है. इस दौरान थाना सिविल लाइन और कोतवाली पुलिस मौजूद रही.

बता दें कि गिरफ्तार आरोपियों में से तीन शातिर बदमाश हैं. इन आरोपियों पर मारपीट, लूट, चोरी और हत्या के प्रयास का मामला पंजीबद्ध है. पुलिस इन आरोपियों की काफी समय से तलाश कर रही थी.

Intro:रीवा पुलिस पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी पुलिस ने डकैती का षड्यंत्र करते हुए 11 लोगों को पकड़ा है आरोपियों के पास से 12 बोर की एक बंदूक दो कट्टे 7 जिंदा कारतूस और 11970 रुपए जप्त किए हैं।


Body:रीवा प्रभारी पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने आज अपराध का खुलासा करते हुए बताया कि समदड़िया होटल के मैनेजर ने बीती रात समान थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपियों ने बंदूक की नोक पर काउंटर पर रखे रुपए पर्स और मोबाइल छीन ली शिकायत के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपियों को पकड़ा है इस दौरान समान थाना सिविल लाइन विश्वविद्यालय और कोतवाली पुलिस मौजूद रही है।


खुलासे में पुलिस ने कहा कि पकड़े गए आरोपियों में विनोद पांडे नईगढ़ी,विद्या पाल गौतम, और विद्या कांत द्विवेदी प्रयागराज, अमित शुक्ला गुड, रोहित पांडे सगरा,सुदीप पांडे मऊगंज, शैलेंद्र मिश्रा और श्रीकांत पांडे मऊगंज, ईशान कोटवानी अमहिया, आशुतोष श्रोत्री पढ़ना, ज्ञानेंद्र सिंह उर्फ मोनू सिंह निवासी वेंकट इटालियन शामिल है।

बता दें कि पकड़े गए आरोपियों में से तीन आरोपी शातिर बदमाश है विनोद पांडे और मोनू सिंह पर 30 से अधिक अपराध सिविल लाइन थाने में दर्ज है इन आरोपियों पर मारपीट लूट चोरी और हत्या के प्रयास का मामला पंजीबद्ध है इसके अलावा पकड़े गए आरोपी आशुतोष पर हत्या का प्रकरण सिविल लाइन थाने में दर्ज है पुलिस आरोपियों की काफी समय से तलाश कर रही थी।





Conclusion:रीवा मैं जिस तरह से अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा हैं वहीं पुलिस भी अपनी सतर्कता दिखा रही है लगातार पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में कामयाब है।

बाइट- शिव कुमार वर्मा, प्रभारी पुलिस अधीक्षक रीवा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.