ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ विस्फोटक बरामदगी मामला, NIA ने MP में 11 जगहों पर छापेमारी की

author img

By

Published : May 7, 2022, 7:38 PM IST

NIA raids in MP Chittorgarh explosives seizure case
चित्तौड़गढ़ विस्फोटक बरामदगी एनआईए की एमपी में रेड

MP के रतलाम में NIA टीम जगह-जगह छापेमारी कर रही है. मामला राजस्थान के निंबाहेड़ा से सीज किए गए विस्फोटक से जुड़ा है. केस में आरोपियों की तलाश में NIA ने अब तक 11 जगहों पर रेड की है और सूत्रों के मुताबिक कई अहम जानकारियों टीम के हाथ लगी हैं. अधिकारियों के साथ 20 सदस्यों की टीम मामले की जांच करने पहुंची है. राजस्थान के निंबाहेड़ा में विस्फोटक के साथ पकड़े गए आतंकियों के रतलाम कनेक्शन मिला है. (NIA raids in Madhya pradesh)

रतलाम/नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA raids in Madhya pradesh) ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में विस्फोटकों की बरामदगी से संबंधित मामले में मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में 11 स्थानों पर छापेमारी की. यह मामला 30 मार्च को चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा के वंडर चौराहा में तीन आरोपियों जुबैर, सैफुल्ला उर्फ सैफू खान और अल्तमश खान को विस्फोटक और अन्य आईईडी बनाने की सामग्री के साथ गिरफ्तार करने से संबंधित है. शुरुआत में इस संबंध में राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी और बाद में 20 अप्रैल को एनआईए ने जांच अपने हाथ में ले ली.

जांच के दौरान तीन आरोपियों इमरान खान, आमीन खान उर्फ अमीन पवाड़ा, मोहम्मद आमीन पटेल उर्फ आबिद को 3 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था और आरोपी मजहर खान को मामले में 7 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था. संदिग्धों के परिसरों में की गई तलाशी के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और दस्तावेजों सहित आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई. मामले में आगे की जांच जारी है. (Nimbahera Rajasthan terrorist arrest)

जयपुर को दहलाने की थी साजिश: राजस्थान की निंबाहेड़ा पुलिस ने कार चेकिंग के दौरान रतलाम निवासी जुबेर, अल्तमस और सैफुल्ला को विस्फोटक और बम बनाने की सामग्री के साथ पकड़ा था. पूछताछ में खुलासा हुआ कि आतंकी जयपुर में सीरियल ब्लास्ट की प्लानिंग कर रहे थे. पकड़े गए सभी आतंकियों के रतलाम निवासी होने की जानकारी मिलने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए राजस्थान ATS, MP ATS और रतलाम पुलिस ने मास्टर माइंड सरगना इमरान सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया था. वहीं एटीएस की टीम ने इमरान के घर और फार्म हाउस से संदेहास्पद सामग्री भी बरामद की थी, अब इसी मामले में जांच के लिए एनआईए की टीम रतलाम पहुंची है.

बरामद हुआ विस्फोटक: पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आतंकी संगठन से जुड़े हुए सदस्यों से मध्य प्रदेश के नंबर की एक बोलेरो कार बरामद की गई थी. इसके साथ ही दो पारदर्शी थैलियों में सिल्वर रंग के 6 किलो विस्फोटक पदार्थ और दो पारदर्शी थैलियों में सलेटी दानेदार 6 किलो विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया था. आरोपियों से कुल 12 किलो विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया. इसके साथ ही 3 आरपेट घड़ी और 3 ड्यूरसेल बैटरी बरामद की हुई. 3 कनेक्टर वायर, एक प्लास्टिक की शीशी में 6 छोटे बल्ब बरामद भी मिले थे. इन तमाम वस्तुओं का प्रयोग घातक विस्फोटक बनाने में किया जाता है. (Chittorgarh explosives seizure case)

मामले में अब तक राजस्थान और रतलाम से आधा दर्जन से अधिक गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, जबकि 3 आरोपी फरार हैं. रतलाम जिला प्रशासन ने आतंकी साजिश में शामिल अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की थी. संभावना है कि NIA की टीम की जांच में और भी खुलासे हो सकते हैं. (ratlam NIA raid) (rajasthan terrorist case mp connection). ब्यूरो रिपोर्ट के साथ IANS इनपुट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.