ETV Bharat / state

NIA Action MP Ratlam: राजस्थान में आतंकी घटना के मामले में रतलाम में सूफा की संपत्ति कुर्क

author img

By

Published : Jul 19, 2023, 2:34 PM IST

नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने एक बार फिर आतंकी संगठन सूफा के खिलाफ कार्रवाई की है. एनआईए ने रतलाम में एक पोल्ट्री फॉर्म को सील कर दिया है. इस संगठन ने राजस्थान की सीमा में आतंकी घटना को अंजाम दिया था. इसका कनेक्शन एमपी से जुड़ा है.

NIA Action MP Ratlam
राजस्थान में आतंकी घटना के मामले में रतलाम में सूफा की संपत्ति कुर्क

राजस्थान में आतंकी घटना के मामले में रतलाम में सूफा की संपत्ति कुर्क

रतलाम/भोपाल। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में एनआईए ने कार्रवाई की है. एनआईए के अनुसार रतलाम में एक पोल्ट्री फार्म को जब्त कर लिया गया है. इस पोल्ट्री फार्म का इस्तेमाल राजस्थान में आतंकी कृत्यों को अंजाम देने की साजिश के लिए किया जाता था. यह पोल्ट्री फार्म सूफा सदस्यों का था, जिसमें आईएसआईएस मॉड्यूल पर आतंकी ट्रेनिंग दी जाती थी. रतलाम जिले में यह फार्म ग्राम जुलवानिया, विरयाखेड़ी रोड पर है. इसके मालिक का नाम इमरान खान है. इमरान ने फार्म को 'सूफा' सदस्यों द्वारा नए कैडर को तैयार करने के लिए दिया था. सूफा के सदस्य इस फार्म का इस्तेमाल कट्टरपंथी बनाने और उन्हें आईईडी बनाने का प्रशिक्षण देने के लिए करते थे.

आतंकी साजिश में शामिल : गौरतलब है कि एनआईए ने 22 सितंबर 2022 को इमरान खान और 10 अन्य आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था. इसमें बताया था कि आरोपितों के पास से आईईडी आदि के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले विस्फोटक और अन्य सामग्री बरामद हुआ है. इसके पहले एनआईए ने अप्रैल 2022 में राजस्थान में आतंकवादी घटनाओं की साजिश रचने और उन्हें अंजाम देने के लिए 'सूफा' के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. एनआईए की जांच में खुलासा हुआ है कि 'सूफा' आईएसआईएस की गतिविधियों से काफी प्रेरित था और जिहादी विचारधारा की ओर झुका हुआ था. 'सूफ़ा' के सदस्यों ने इलाके के अन्य युवाओं को भी आतंकी वारदातों को अंजाम देने के लिए इस समूह में शामिल होने के लिए प्रेरित किया था. अभी इस मामले में जांच जारी है.

ये खबरें भी पढ़ें...

फार्म हाउस में आतंकी ट्रेनिंग : नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने सोमवार को रतलाम में यह कार्रवाई की. जिस फार्म हाउस को कुर्क किया, वह करीब 10 हजार स्क्वायर फीट बड़ा है. इसी में आईईडी बम बनाने की ट्रेनिंग दी जाती थी. अब इस संपत्ति का केस खत्म होने तक इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. इस मामले में आतंकी अल्तमश, सैफुद्दीन उर्फ सैफुल्लाह और जुबेर को राजस्थान पुलिस ने 30 मार्च को निम्बाहेड़ा यानी राजस्थान से गिरफ्तार किया था. इनके पास से उस समय 12 किलो आरडीएक्स मिला था. इनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि टोंक राजस्थान में मुजीब भी इसी तरह की आतंकी साजिश की तैयारी कर रहा है. उसे भी गिरफ्तार किया गया. अप्रैल 2022 में इमरान का मकान व पोल्ट्री फार्म भी तोड़ा गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.