ETV Bharat / state

इंदौर से उज्जैन के लिए निकले कैब ड्राइवर का शव डिक्की में मिला, दो संदिग्ध लोग मौके से फरार

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 28, 2023, 3:25 PM IST

राजगढ़ जिले के पचोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उदनखेड़ी टोल प्लाजा पर रविवार रात पुलिस को इंदौर के 27 वर्षीय कैब ड्राइवर का शव उसी की कार की डिक्की में मिला. कार में से दो संदिग्ध व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. जिनके विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

Dead body of cab driver
इंदौर से उज्जैन के लिए निकले कैब ड्राइवर का शव डिक्की में मिला

इंदौर से उज्जैन के लिए निकले कैब ड्राइवर का शव डिक्की में मिला

राजगढ़। उदनखेड़ी टोल प्लाजा पर कार की डिक्की में शव मिलने से सनसनी फैल गई. मामले के अनुसार रविवार को इंदौर से उज्जैन के लिए किराए से कार बुक की गई. कार का ड्राइवर 27 वर्षीय अंकित शर्मा पिता कांताप्रसाद शर्मा खुद वाहन को किराए पर चलाता था. रविवार की रात 8 बजे के लगभग अंकित की कार को दो लोगो ने इंदौर से उज्जैन जाने के लिए बुक किया था. उज्जैन जाने का घर में बोलकर निकले अंकित का मोबाइल बंद आने से परिजन चिंतित हो गए.

जीपीएस से ट्रेस की लोकेशन : परिजनो को शंका हुई और उन्होंने गाड़ी में लगे GpS के माध्यम से लोकेशन ट्रेस की. इसी दौरान गाड़ी उज्जैन से ब्यावरा रोड पर जाती हुई दिखाई दी. इसके बाद परिजनों ने शंका के आधार पर डायल हंड्रेड पर संपर्क करते हुए मदद की गुहार लगाई. पुलिस ने GPS लोकेशन के आधार पर उक्त कैब को राजगढ़ जिले के पचोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उदनखेड़ी टोल प्लाजा के यहां रोका. इसमें से दो संदिग्ध लोग अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी छोड़कर भाग गए.

ये खबरें भी पढ़ें...

ड्राइवर की हत्या की आशंका : पुलिस ने गाड़ी की डिक्की चेक की तो उसमे 27 वर्षीय कैब ड्राइवर अंकित शर्मा का शव पाया गया, जिसे पुलिस ने पीएम के बाद परिजनो के सुपुर्द कर दिया. वहीं उक्त मामले में आरोपियों के विरुद्ध धारा 302 वा 201 IPC के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू की. इस मामले में पचोर थाना प्रभारी आकांक्षा शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.