ETV Bharat / state

राजगढ़: साले ने जीजा को उतारा मौत के घाट, मामला दर्ज

author img

By

Published : Aug 10, 2020, 8:33 PM IST

राजगढ़ जिले में साले ने जीजा को मौत के घाट उतार दिया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है.

Brother-in-law murdered jeeja
साले ने की जीजा की हत्या

राजगढ़। जिले के चोडलिया गांव से दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां 3 जुलाई को नीम के पेड़ के नीचे एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में गिरा हुआ मिला. मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति को सारंगपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर द्वारा शव को मृत घोषित कर दिया गया.

मामले की जांच के दौरान पुलिस और एफएसएल टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, जहां मारपीट और हत्या की आशंका जताई गई. वहीं पुलिस द्वारा लगातार जांच जारी रखते हुए गवाहों से बयान और सारंगपुर अस्पताल से पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त की गई, जिसमें सिर में चोट लगने सहित अधिक खून बहने से व्यक्ति की मौत होनी बताई गई.

इस पूरे मामले के आरोपी ईश्वर पाल से पुलिस द्वारा पूछताछ की गई, जिसमें मृतक शिवलाल पाल को उसने अपना जीजा बताया है, जो हमेशा शराब पीता था. इसके साथ ही चोरी और डकैती जैसे अपराधों में शामिल रहता था. यहीं नहीं उसने खुद की 30-35 बीघा जमीन भी बेच दी थी. इसके अलावा आए-दिन बहन के साथ मारपीट करता था. परिवार वालों के साथ गाली-गलौज करता था. आरोपी ने यह भी बताया कि मृतक ने कई बार उसके साथ झगड़ा और मारपीट किया था. इसी को लेकर विवाद भी हुआ था, जिसमें उसके द्वारा डंडे से जीजा को जख्मी कर दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.