ETV Bharat / state

बुजुर्गों की सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं : मंत्री प्रभु राम चौधरी

author img

By

Published : Oct 2, 2019, 6:29 AM IST

Updated : Oct 2, 2019, 6:43 AM IST

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने शिरकत की. जहां उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं और बुजुर्गों के आशीर्वाद से बड़ा कोई वरदान नहीं.

प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी

रायसेन। प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे , जहां उन्होंने कहा कि माता-पिता के कारण ही बच्चे इस दुनिया में आते हैं, इसलिए उनका धर्म है कि वे माता-पिता की सेवा करें उन्हें सम्मान दें, उन्होंने कहा कि स्वर्ग कहीं और नहीं है इसी दुनिया में है.

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम में पहुंचे प्रभु राम चौधरी

शिक्षा मंत्री ने बताया कि बुजुर्गों का अनुभव समाज और परिवार के लिए अमूल्य निधि है , हम सभी को उनके अनुभव का लाभ लेना चाहिए. सभी को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वे भी कभी बुजुर्ग होंगे, उनकी भी वैसी ही अपेक्षा होगी, जैसे आज बुजुर्गों की हमसे है.

शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी ने कहा कि हमारा भी कर्तव्य है, जिन बुजुर्गों ने हमारे जीवन में खुशियां भरने के लिए कठिन परिश्रम और संघर्ष किया है उनका सदैव सम्मान करे.

आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों ने सरकार की तरफ से दी जाने वाली वृद्धावस्था पेंशन पर खुशी जाहिर की है.

Intro:रायसेन-बुजुर्गों की सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं है और बुजुर्गों के आशीर्वाद से बड़ा कोई वरदान नहीं है यह बात स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहीं उन्होंने कहा कि माता-पिता के कारण ही बच्चे इस दुनिया में आते हैं इसलिए उनका धर्म है कि वे माता पिता की सेवा करें उन्हें सम्मान दें उन्होंने कहा कि स्वर्ग कहीं और नहीं है इसी दुनिया में है।


Body:वहीं शिक्षा मंत्री ने बताया कि बुजुर्गों का अनुभव समाज और परिवार के लिए अमूल्य निधि है हम सभी को उनके अनुभव का लाभ लेना चाहिए सभी को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वे भी कभी बुजुर्ग होंगे उनकी भी वैसी ही अपेक्षा होगी जैसे आज बुजुर्गों की हमसे है पिता अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए अपना पूरा जीवन लगा देते हैं वह स्वयं अभाव में रहते हुए अपने बच्चों की अच्छे से अच्छी परवरिश और उज्जवल भविष्य के लिए अपनी सारी पूंजी लगा देते हैं हमारा यह कर्तव्य है जिन बुजुर्गों ने हमारे जीवन में खुशियां भरने के लिए कठिन परिश्रम और संघर्ष किया है उनका सदैव सम्मान करना चाहिए रायसेन के बुजुर्गों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा वृद्धावस्था पेंशन 300 रुपये से 600 रुपए करने पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि जब अपनों ने ही साथ छोड़ दिया तब सरकार की वृद्धावस्था पेंशन हमारा सहारा बनी।

Byte-डॉ प्रभुराम चौधरी शिक्षा मंत्री।


Conclusion:
Last Updated : Oct 2, 2019, 6:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.