ETV Bharat / state

नेशनल हाईवे 146 पर हादसा, पुलिया से टकराकर नाले में गिरी, 30 से अधिक यात्री घायल

author img

By

Published : Feb 11, 2023, 12:42 PM IST

रायसेन में देर रात पुलिया से टकराकर एक बस अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी. घटना में 30 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. घायलों का उपचार रायसेन जिला अस्पताल और गैरतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है.

Raisen road accident
रायसेन बस एक्सीडेंट

रायसेन। भोपाल से सागर की ओर जा रही राधा प्रिया ट्रेवल्स की बस गैरतगंज के कड़ैया गांव के पास स्थित पुलिया से जा टकराई. पुलिया से टकराने के बाद यह बस पुलिया के नीचे गिर गई. बस में लगभग 35 यात्री सवार थे. इनमें से 30 से अधिक यात्री घायल हुए हैं. घायलों को गैरतगंज पर गांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल यात्रियों को रायसेन जिला चिकित्सालय में रेफर किया घटना रात्रि लगभग 12 बजे की बताई जा रही है.

बस के गिरते ही मची चीख-पुकार: रायसेन गैरतगंज देवनगर से पहुंची एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचाया गया है. इनमें 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इनका इलाज रायसेन जिला अस्पताल में चल रहा है. घायलों में 3 महिला 4 पुरुष और बच्चे शामिल हैं. जिन्हें देर रात 2:00 बजे तक स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचाया गया. देर रात जैसे ही बस पुलिया में गिरी तो बस में सवार सभी यात्री घबरा कर चिलापुकार करने लगे. कई यात्रियों ने बस का कांच तोड़ कर निकलने की कोसिस की तो कइयों को नादिकी ग्रामीणों की मदद ने निकाला गया.

Raisen Accident: रायसेन में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत, अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे सभी

ओवर टेक के चक्कर में हुआ हादसा: बस में यात्रा कर रहे यात्रियों के अनुसार गैरतगंज की ओर से आ रहे डम्फर और भोपाल से सागर की ओर जा रहे डंपर को ओवरटेक करने के चक्कर में डिपर मारा गया इस दौरान बस का नियंत्रण ड्राइवर ने खो दिया जिसके कारण यह हादसा हुआ. सूचना मिलते ही लगभग 6 से 10 एंबुलेंस मौके पर रवाना कर दी गई. घटनास्थल से सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल और नजदीकी अस्पताल ले जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग और आसपास के ग्रामीण लोगों ने कड़ी मशक्कत की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.