ETV Bharat / state

Husband Wife Fight: मायके वालों से चुगली करना पड़ा भारी! हुआ कुछ ऐसा कि बोली-अब से करूंगी ससुरालियों का सम्मान

author img

By

Published : Jul 26, 2023, 5:51 PM IST

Updated : Jul 26, 2023, 6:07 PM IST

Raisen Husband Wife Fight: एक विवाहिता महिला की शादी उस वक्त टूटने की कगार पर आ गई, जब उसने मायके वालों से ससुरालियों की चुगली करना शुरू कर दिया. हालांकि बाद में परिवार परामर्श केंद्र ने पति-पत्नी दोनों की काउंसलिंग कर सुलह करवाई.

Raisen Husband Wife Fight
मायके वालों से चुगली करना पड़ा भारी

रायसेन में चुगलखोरी से उपजा विवाद

रायसेन। एक विवाहिता की बचकानी बातों से उपजा विवाद 2 परिवारों के बीच मारपीट में बदल गया, साथ ही पति-पत्नी का रिश्ता भी टूटने की कगार पर पहुंच गया. करीब 2 घंटे चली काउंसलिंग के बाद दोनों पक्षों को अहसाह हुआ कि उनसे कहां गलती हुई, इसके बाद दोनों ने अपनी-अपनी गलती सुधारने का वचन दिया. साथ ही उन्होंने खुद आगे आकर मारपीट के प्रकरण में राजीनामा करने की बात कही. पति-पत्नी भी साथ रहने को राजी हो गए.

मायके वालों ने की ससुरालियों की पिटाई: करीब ढाई साल पहले हुई शादी के बाद 1 साल से मायके में रह रही एक विवाहिता पूजा (परिवर्तित नाम) ने अपने पति व ससुराल पक्ष के खिलाफ शिकायत की थी. इस प्रकरण में सुनवाई के दौरान ये सामने आया कि एक साल पहले पूजा का पति अपने दो बहनोइयों के साथ उसे लेने गया था, तब पूजा के पिता व कुछ अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी थी. मारपीट के बाद से ये मामला कोर्ट में चल रहा था कि आखिर बेटी को लेने आए दामाद के साथ ससुर ने मारपीट क्यों की.

इसलिए की दामाद की पिटाई: पूछताछ में पता चला कि मारपीट के पीछे का कारण पूजा का बचपना है और इसी वजह से जब ससुराल वाले उसे समझाते हैं, तो वह पलटकर जबाब दे देती है. ससुराल वाले पूजा की शिकायत पति से करते है, जिसके बाद दोनों में झगड़ा होता है और पति पूजा के साथ मारपीट कर देता है. मारपीट की बात पूजा रो-रो कर अपने मायके में बताती और ससुरालियों की चुगली करती है. यही कारण है कि मायके वालों ने दामाद और उसके साथ आए अन्य लोगों की पिटाई कर दी.

Must Read:

काउंसलिंग के बाद हुआ राजीनामा: मामला जब परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा तो दोनों पति-पत्नी की काउंसलिंग की गई, इस दौरान दोनों को निष्पक्ष रूप से पहलू दिखाए गए तो दोनों को अपनी गलती का अहसास हुआ. इसके बाद मारपीट के प्रकरण में दोनों पक्षों ने खुद आगे आकर राजीनामा करने की बात कही, साथ ही पूजा और उसके पति ने भी साथ रहने का निर्णय लिया.

अब नहीं करूंगी मायके वालों की चुगली: पूजा के पति ने लिखित में आश्वासन दिया कि "अब मैं मारपीट नहीं करूंगा." इसके साथ ही पूजा ने भी कहा है कि "अब मैं जरा-जरा सी बातें मायके में नहीं बताउंगी, अपने पति व ससुराल के लोगों का सम्मान करूंगी. इसके अलावा पूजा के पिता ने कहा कि "मेरी बेटी में अभी नादानी है और समय के साथ वह सब समझने भी लगेगी."

Last Updated : Jul 26, 2023, 6:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.