ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री ने निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण

author img

By

Published : Apr 30, 2021, 4:12 PM IST

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने जिला चिकित्सालय में निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. साथ ही मंत्री ने मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की परेशानी न आने के लिए विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए.

Health minister inspected
स्वास्थ्य मंत्री ने किया निरीक्षण

रायसेन। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. मंत्री ने स्वास्थ्य चिकित्सालय के डॉक्टरों से अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी ली. उन्होंने जिला चिकित्सालय को 10 ऑक्सीजन कंसट्रेटर भी भेंट किए. स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार संबंधी जानकारी लेते हुए कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, सीएमएचओ डॉ. दिनेश खत्री और चिकित्सकों को निर्देश दिए कि मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की परेशानी न आए. इसका विशेष ध्यान रखें.

स्वास्थ्य मंत्री ने किया निरीक्षण

कोरोना से लड़ने के दावे तमाम, लेकिन नाकाफी है जमीनी इंतजाम

सरकार पूरी ताकत से काम कर रही है- स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने पूरी तरह से सजग और सर्तक हैं. प्रदेश सरकार इस कोरोना की चेन तोड़ने के लिए पूरी तरह से जुटी हुई है. हर प्रकार की तैयारी कर रही है. सरकार लगातार बेड की संख्या बढ़ा रही है. साथ ही कई जिलों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं. हम सभी को एकजुट होकर एवं सकारात्मकता के भाव के साथ कोरोना को हराना है. उन्होंने कहा कि कोरोना पर नियंत्रण और बचाव के लिए सभी अपनी जिम्मेदारी पूरी गंभीरता से निभाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.