ETV Bharat / state

सावन में रोंगटे खड़े कर देना वाला शिव तांडव स्त्रोत्रम्, भोजपुर मंदिर का वीडियो सोशल मीडिया में मचा रहा धमाल

author img

By

Published : Jul 17, 2020, 5:45 PM IST

महाराष्ट्र के अकोला के रहने वाले कालीचरण बाबा का शिव तांडव स्त्रोत्रम् पाठ सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. कालीचरण बाबा ने रायसेन जिले में स्थित भोजपुर के शिवमंदिर में ऐसा शिव तांडव पाठ किया जिसे सुनकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो रहा है. अनुपम खेर ने भी उनका ये वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.

kalicharan baba
कालीचरण बाबा

रायसेन। कहते हैं भक्त जब शिव की भक्ति में लीन होता है तो वह सबकुछ भूल जाता है. कुछ ऐसा देखने को मिला भोजपुर के प्रसिद्ध शिव मंदिर में. जहां अकोला के कालीचरण बाबा विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग के सामने बिना संगीत के शिव तांडव स्त्रोत्रम् का ऐसा पाठ किया जो सोशल मीडिया पर हिट हो गया है. लाखों यूजर्स उनके इस वीडियो को देख चुके हैं. बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने अपने इंस्ट्राग्राम पर कालीचरण बाबा के वीडियो को पोस्ट किया है.

शिव तांडव स्त्रोत्रम् का पाठ करते कालीचरण बाबा

वीडियो में कालीचरण बाबा शिव तांडव स्त्रोत्रम्पाठ कर रहे हैं. बिना किसी संगीत के सस्वर उनके इस पाठ को सुनकर हर कोई मंत्रमुग्थ हो रहा है. अनुपम खेर ने लिखा भक्ति गीत, भारत मे कहीं प्राचीन मंदिरों में से एक इस भक्त के शक्तिशाली और भावपूर्ण गायन को सुनकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए. कमाल का गाया है. देखते ही देखते ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर हिट हो गया.

कौन हैं कालीचरण बाबा

कालीपुत्र कालीचरण बाबा महाराष्ट्र के अकोला के रहने वाले हैं और बजरंग सेना के राष्ट्रीय अनुशासन प्रभारी हैं. वे हाल ही में भोजपुर में शिव मंदिर दर्शन करने आए हुए थे. जहां उन्होंने भावपूर्ण तरीके से यहां जब शिव तांडव स्त्रोत्रम् का पाठ किया तो उनके साथ मौजूद बजरंग सेना मप्र के अध्यक्ष अमरीश रॉय सहित अन्य कई लोगों ने वीडियो बना लिया. जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इसे जमकर पंसद किया जा रहा है. कालीचरण बाबा के फेसबुक पेज पर यह वीडियो भोपाल यात्रा और मन्दिर दर्शन के उल्लेख के साथ शेयर किया गया है.

विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग

रायसेन जिले के ओबेदुल्लागंज ब्लॉक में भोजपुर स्थित परमारकालीन शिव मंदिर देश-विदेश में उत्तर के सोमनाथ के नाम से प्रसिद्ध है. यह मंदिर स्थापत्य कला का अद्भुत उदाहरण है. मंदिर में विराजे शिवलिंग को दुनिया के सबसे बड़े शिवलिंग के रूप में पहचाना जाता है.

यह शिवलिंग गर्भगृह में स्थित 7.5 फुट लंबा है. जिसकी परिधि 17.8 फुट है. यह शिवलिंग एक ही चट्टान को काटकर बनाया गया है जो आश्चर्यजनक है. अपने अपार और जटिल संरेखण में शिवलिंग के साथ इस मंदिर को उत्तर भारत का सोमनाथ कहलाने का गौरव प्राप्त है. परमारकालीन इस मंदिर पर प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि पर विशाल मेला लगता है. सावन के महीने में यहां बड़ी संख्या में लोग आते रहे हैं हालांकि अभी कोरोना के संक्रमण की वजह से कम लोग आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.