ETV Bharat / state

कुपोषित बच्चों को गुडफील कराने आर्ट्स कलाकारों की अनोखी पहल, दीवारों पर कर रहे खूबसूरत पेंटिंग

author img

By

Published : Jan 14, 2020, 1:13 PM IST

Updated : Jan 14, 2020, 2:48 PM IST

unique-initiative-of-artists-to-make-malnourished-children-feel-good
पोषण पुनर्वास केंद्र में किया जा रहा खूबसूरत पेंटिंग

पन्ना जिला अस्पताल के पोषण पुनर्वास केंद्र के माहौल को अच्छा बनाने एक अनोखी पहल की जा रही है. कुपोषण दूर करने के लिए दिल्ली-मुंबई के आर्ट्स कलाकार और वॉलिंटियर्स पेंटिंग दीवारों पर खूबसूरत पेंटिंग कर रहे हैं.

पन्ना। जिले में कुपोषण की शिकायत अधिक मिल रही है. जिसकी चर्चा दिल्ली और मुंबई तक हो रही है. वहीं तमाम प्रयासों के बावजूद जिले का कुपोषण दूर नहीं हो सका है. जिसके बाद समाजसेवी सौरभ ने जिला अस्पताल के पोषण पुनर्वास केंद्र के माहौल को अच्छा बनाने के लिए दिल्ली-मुंबई के आर्ट्स कलाकारों से संपर्क किया. जो कलाकार और वॉलिंटियर्स पेंटिंग के माध्यम से पन्ना जिले का कुपोषण दूर करने की अनोखी पहल कर रहा है. कई नामचीन आर्ट्स के कलाकार बीते पांच दिनों से पन्ना में निःशुल्क सेवाएं दे रहे हैं.

पोषण पुनर्वास केंद्र में किया जा रहा खूबसूरत पेंटिंग


जिला अस्पताल में संचालित पोषण पुनर्वास केंद्र में खूबसूरत पेंटिंग निःशुल्क में की जा रही है. मुंबई और दिल्ली से आए इन कलाकारों ने सोचा कि अगर पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती अति कुपोषित बच्चे और उनकी माताओं को चित्रकला के माध्यम से अच्छा अनुभव कराया जाए, तो मानसिक रूप से बच्चे स्वस्थ्य होने के साथ अच्छा भोजन भी करेंगे. साथ ही कहा कि उन्हें गुडफील होगा. जिससे उनका कुपोषण दूर हो सकता है. इसी उद्देश्य को लेकर दस आर्ट्स के कलाकार पोषण पुनर्वास केंद्र पन्ना में पेंटिंग कर रहे हैं. इन खूबसूरत पेंटिंग को देखकर किसी का भी मन मोह जाएगा.


मुंबई से आई कलाकार प्रियदर्शनी ओहोल ने बताया कि उन्हें पन्ना में कुपोषण की जानकारी लगी थी. जिससे उन्होंने सोचा कि सामाजिक कार्य के तहत वे यहां खूबसूरत पेंटिंग बनाएंगें, जिससे बच्चों को अच्छा महसूस होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि उनका कुपोषण दूर हो जाएगा. सामाजिक कार्यकर्ता सौरभ ने कहा कि वे एक सामाजिक संस्था के माध्यम से पन्ना के ग्रामीण क्षेत्रों में जाते हैं और वहां के कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराते है. उन्होंने पोषण पुनर्वास केंद्र का माहौल अच्छा बनाने के लिए कलाकारों से संपर्क कर उन्हें पन्ना बुलाया और सभी लोग निश्चित रूप से यहां पेंटिंग कर रहे हैं. उन्हें लगता है कि इससे कुपोषित बच्चों को ठीक करने में मदद मिलेगी.

Intro:पन्ना।
एंकर :- पन्ना में कुपोषण की चर्चा दिल्ली और मुंबई तक हो रही है तमाम प्रयासों के बावजूद जिले का कुपोषण दूर नहीं हो सका है सरकार की योजनाओं के बावजूद गांवों से अति कुपोषित बच्चे हर रोज चिन्हित हो रहे हैं जिला प्रशासन ने ऐसे अति कुपोषित बच्चों को गोद लेकर कुपोषण दूर करने की अपील भी की थी लेकिन अब दिल्ली मुंबई जैसे महानगर के आर्ट्स कलाकार और वॉलिंटियर्स पेंटिंग के माध्यम से जिले का कुपोषण दूर करने की अनोखी पहल की गई है कई नामचीन आर्ट्स के कलाकार बीते 5 दिनों से पन्ना में निशुल्क सेवाएं दे रहे हैं।


Body:पन्ना जिला मुख्यालय के जिला अस्पताल में संचालित पोषण पुनर्वास केंद्र में खूबसूरत पेंटिंग निशुल्क की जा रही है मुंबई और दिल्ली से आए इन कलाकारों ने सोचा कि यदि पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती अति कुपोषित बच्चे और उनकी माताओं को चित्रकला के माध्यम से अच्छा अनुभव कराया जाए तो मानसिक रूप से बच्चे स्वास्थ्य होने के साथ अच्छा भोजन भी करेंगे और उन्हें गुडफील होगा जिससे उनका कुपोषण दूर हो सकता है इसी उद्देश्य को लेकर 10 आर्ट्स के कलाकार पोषण पुनर्वास केंद्र पन्ना में पेंटिंग कर रहे हैं और उन खूबसूरत पेंटिंग को देखकर किसी का भी मन मोह जाएगा।


Conclusion:मुंबई से आई कलाकार प्रियदर्शनी ओहोल ने बताया कि हमें पन्ना में कुपोषण की जानकारी लगी थी जिससे हमने सोचा कि सामाजिक कार्य के तहत हम यहां खूबसूरत पेंटिंग बनाएं जिससे बच्चों को अच्छा महसूस होगा और गुडफील होने से बच्चे खाना दिखाएंगे और उनका कुपोषण दूर हो जाएगा इसी तरह सौरभ जो खूबसूरत पेंटिंग बनाने में माहिर है उन्होंने कहा कि हम एक सामाजिक संस्था के माध्यम से पन्ना के ग्रामीण क्षेत्रों में जाते हैं और वहां के कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती करा दी थी जब हमें पता लगा कि पोषण पुनर्वास केंद्र का माहौल और कैसे किया जाएगा तभी इन सब कलाकारों से संपर्क कर उन्हें पन्ना बुलाया और सभी लोग निश्चित रूप से यहां पेंटिंग कर रहे हैं और हमें लगता है कि जब अति कुपोषित बच्चों की माताओं और बच्चों को पेंटिंग हुआ होगा तो निश्चित ही उनकी पोस्ट को पोषण को दूर करने में मदद मिलेगी।
बाईट :- 1 प्रियदर्शनी ओहोल (वालेंटियर्स)
बाईट :- 2 सौरभ वर्मा (समाजसेवी)
बाईट :- 3 मीनाक्षी (आर्टिस्ट)
Last Updated :Jan 14, 2020, 2:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.