ETV Bharat / state

भैंस के मुंह में विस्फोट से उड़ा जबड़ा, जंगली जानवरों के शिकार के लिए रखे थे बारूद के गोले

author img

By

Published : Oct 1, 2019, 6:04 PM IST

घायल भैंस

पन्ना जिला मुख्यालय की सीमा से लगे ग्राम पंचायत सुनहरा के मोहार गांव में जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए रखे गए बारूद के गोले खाने की कोशिश में दो भैंसों का जबड़ा उड़ गया, बारूद के गोले भैंसों के मुंह में फट गए, जिससे दो भैंस बुरी तरह जख्मी हो गई

पन्ना। वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की लचर कार्यप्रणाली के चलते शिकारियों के हौसले बुलंद हैं. शिकारी अब बारुद के गोलों से जानवरों के शिकार कर रहे हैं. ऐसे में शिकार के लिए रखे बारुद के गोलों को जंगल में चरने गईं भैंसों ने खा लिया, जिसके बाद दो भैंसे गंभीर रूप से घायल हो गई हैं.

बारुद का गोला खाने से भैंसे हुईं घायल
मामला पन्ना जिला मुख्यालय की सीमा से लगे ग्राम पंचायत सुनहरा के मोहार गांव की है, जहां जंगली जानवरों के शिकार के लिए शिकारियों के द्वारा बारूद के गोले रखे थे. जिसे भैंसों ने खाने की कोशिश की और उनके मुंह में ही विस्फोट हो गया. दो भैंसें गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है.

इतनी बड़ी घटना के लिए ग्रामीणों ने वन विभाग को जिम्मेदार ठहराया है. ग्रामीणों का कहना है कि विभाग अगर सख्ती बरतता तो शिकारी बेखौफ न रहते. अगर इन विस्फोटक से जंगली जानवर का शिकार होता तो पता नहीं चलता है. ऐसे ही कई बार जानवरों का शिकार होता है, लेकिन वन विभाग के अमले को पता ही नहीं चलता. भैंसों के घायल होने के बाद ग्रामीण वन विभाग के खिलाफ लामबंद हो गये हैं. ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों को नींद से जागकर शिकारियों पर कार्रवाई की बात कही है.

Intro:पन्ना।
एंकर:- पन्ना जिले में वन्यजीवो के शिकार के मामले लगातार सामने आ रहे है वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की लचर कार्यप्रणाली के चलते शिकारियों के हौसे बुलंद है। पन्ना जिला मुख्यालय की सीमा से लगे ग्राम पंचायत सुनहरा के ग्राम मोहार में जहां जंगली जानवरों के शिकार के लिए शिकारियों के द्वारा बारूद के गोले रखे थे। Body:जिसमें जंगली जानवर की जगह जंगल में चरने गई भैंस ने विस्फोटक को खा लिया और थोडी ही देर बाद उसमे ब्लास्ट हो गया। जिससे दो भैंसे गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद ग्रामीणो में आक्रोश का महौल है। Conclusion:इतनी बड़ी घटना का कहीं न कहीं वनविभाग ही जिम्मेदार है अगर सख्ती बरतते तो शिकारी बेखौफ न रहते। अगर इन विस्फोटक से जंगली जानवर का शिकार होता तो पता नहीं चलता ऐसे ही कई बार जानवरों का शिकार होता है मगर वन विभाग के अमले को पता ही नहीं चलता भैंस के ऊपर घायल होने पर गांव वालों ने जब रोष जताया और तब अधिकारी कर्मचारी नींद से जागे और मौके पर पहुंचकर शिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही।
बाईट:- 1 हरिशंकर (ग्रामवासी)
बाइट:- 2 आर.के.एस. चौहान (एसडीओ वन विभाग )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.