ETV Bharat / state

पन्ना: आदिवासी वनवासी संगठन ने किया ब्लॉक कार्यालय का शुभारंभ

author img

By

Published : Oct 16, 2020, 4:48 PM IST

Updated : Oct 16, 2020, 5:57 PM IST

panna
ब्लॉक कार्यालय का शुभारंभ

पन्ना जिले के शाहनगर में ब्लॉक कार्यालय का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें केपी सिंह बुंदेला ने प्रशासन को सात दिन पात्र आदिवासियों को पट्टे देने की बात कही, साथ ही मांग पूरी ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

पन्ना। कटनी रोड स्थित शाहनगर क्षेत्र में गुरुवार को राष्ट्रीय खाद आपूर्ति विभाग मजदूर संघ व आदिवासी वनवासी संगठन के बैनर तले ब्लॉक कार्यालय का उद्घाटन किया गया. ब्लॉक कार्यालय का शुभारंभ आदिवासी वनवासी संगठन के जिला प्रभारी केपी सिंह बुंदेला ने फीता काटकर किया. कार्यक्रम में पूर्व सरपंच केसरी अहिरवार, खाद्य आपूर्ति विभाग मजदूर संघ के जिला मीडिया प्रभारी संदीप विश्वकर्मा और ग्रामीण मौजूद रहे.

कार्यक्रम में केपी सिंह बुंदेला ने ग्रामीणों से कहा कि शासन द्वारा जिले में आदिवासियों को 1200 पट्टे दिए गए हैं. लेकिन अभी तक कई आदिवासियों को पट्टे नहीं मिल पाए हैं. उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सात दिन में आदिवासियों को पट्टे नहीं दिए जाते हैं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. केपी सिंह ने कहा कि पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास के नाम पर गरीबों से 10-10 हजार की मांग की जा रही है, जिससे गरीब वर्ग को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. किसानों को इन दिनों खाद बीज यूरिया की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने आदिवासियों से अपील करते हुए कहा कि जिन्हें भी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है, वह बिना डरे अपनी परेशानी शासन तक पहुंचाएं.

Last Updated :Oct 16, 2020, 5:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.