ETV Bharat / state

लाड़ली लक्ष्मी उत्सव के तहत पन्ना जिला अस्पताल में जन्मी बेटियों को अफसरों ने गिफ्ट दिए

author img

By

Published : May 2, 2022, 4:26 PM IST

Officers gave gifts to daughters in Panna
पन्ना जिला अस्पताल में लाड़ली लक्ष्मी उत्सव

लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत 2 मई से लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन शुरू हो गया. इसी के तहत पन्ना के जिला अस्पताल में रविवार और सोमवार को जन्मी बेटियों और उनकी मां का स्वागत जिला प्रशासन के अधिकारियों ने किया. इस मौके पर उन्हें गिफ्ट भी भेंट किए. (Ladli Laxmi festival in MP) (Officers gave gifts to daughters in Panna)

पन्ना। मध्यप्रदेश में 2 मई से लेकर 11 मई तक लाड़ली उत्सव मनाया जा रहा है. इसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. पन्ना में भी सोमवार को लाड़ली उत्सव का आयोजन हुआ. इस मौके पर कलेक्टर संजय कुमार मिश्र एवं महिला एवं बाल विकास अधिकारी उदल सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर आज और कल जन्मी लाड़ली का स्वागत किया और उपहार स्वरूप उन्हें नए कपड़े और लाड़ली की माताओं को पौष्टिक आहार भेंट किए. इसके साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

बेटियों को बोझ न समझें : कलेक्टर पन्ना संजय कुमार मिश्र ने कहा कि बेटियों को बोझ ना समझें. आज के दौर में बेटियां बेटों से कहीं आगे निकल रही हैं. इसके साथ ही शासन के द्वारा उन्हें कई प्रकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है. महिला एवं बाल विकास अधिकारी ऊदल सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से लड़का और लड़की एक समान का संदेश समाज में जाएगा, जिससे लड़का-लड़की में भेदभाव कम होगा और लोग जागरूक होंगे।

मध्य प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती, छतरपुर की मासूम आस्था ने "मामा' को बताया अपना दर्द, पूछे ये सवाल

11 मई तक मनेगा उत्सव : बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाड़ली लक्ष्मी योजना का दायरा बढ़ाने का निर्णय लिया है. योजना के दूसरे चरण की शुरूआत 2 मई से लाडली लक्ष्मी उत्सव से हो रही है, जो 11 मई तक चलेगी. 2 से 11 मई तक होने वाले लाडली लक्ष्मी उत्सव की तैयारियां कई दिनों से चल रही थीं. लाड़ली लक्ष्मी योजना के महत्व की जानकारी पंचायत स्तर तक पहुंचाने, होर्डिंग्स और पंचायत भवनों पर डिजिटल वॉल पेंटिंग कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.