ETV Bharat / state

अब इनकी की बारी ! कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने की पूर्व मंत्री कुसुम सिंह महदेले से मुलाकात

author img

By

Published : May 9, 2023, 4:34 PM IST

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मुकेश नायक भाजपा सरकार में मंत्री रह चुकीं कुसुम सिंह महदेले से मिलने उनके घर पहुंचे. इसको लेकर अब राजनीति गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं.

election stir in panna assembly
पन्ना विधानसभा में चुनावी सरगर्मी

कुसुम सिंह से मिले कांग्रेस नेता मुकेश नायक

पन्ना। मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होना है, इसके लिए राजनीति गलियारों में गहमागहमी तेज हो गई है. लगातार कार्यकर्ता अपनी पार्टी का दामन छोड़ दूसरी पार्टी का हाथ थाम ले रहे हैं. अभी हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी ने भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ली. इसके बाद अब मंगलवार को पूर्व मंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मुकेश नायक भाजपा सरकार में 2 बार कैबिनेट मंत्री रहीं कुसुम सिंह महदेले के घर उनसे मुलाकात करने पहुंचे.

कांग्रेस नेता का बीजेपी नेत्री से मिलना खास: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मुकेश नायक की पूर्व कैबिनेट मंत्री कुसुम सिंह महदेले से मुलाकात को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. आखिर इस मुलाकात के मायने क्या हैं, यह तो आने वाला समय बताएगा. बता दें कि 70 साल के फार्मूले पर कुसुम सिंह महदेले को बीजेपी ने टिकट न देकर पन्ना से बृजेंद्र प्रताप सिंह को टिकट दिया था. अब ऐसे में कांग्रेस पार्टी के नेता और बीजेपी की नेत्री का आपस में मिलना राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का जन्म दे रहा है.

ये भी खबरें पढ़ें...

  1. MP Assembly Election 2023: बेरोजगारी और महंगाई से त्रस्त जनता में आक्रोश, चुनाव में छलका दर्द तो होगा परिवर्तन
  2. MP Seat Scan Dabra: ग्वालियर की हाईप्रोफाइल सीट है डबरा, जानिए इस सीट पर सिंधिया और इमरती देवी का कनेक्शन

बातों में दिए कई ईशारे: दरअसल, बुंदेलखंड की राजनीति में कुछ तो अलग होने वाला है जो बीजेपी के लिए अच्छा साबित नहीं होगा. अब देखना यह होगा कि यह मुलाकात के मायने आगे जाकर क्या निकलते हैं. हालांकि, बंद कमरे में 1 घंटे से अधिक कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं से मुलाकात चलती रही. उसके बाद मुकेश नायक ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि "हम लोग आपस में मिलते रहे हैं. हालांकि, इस पूरे मामले को लेकर पार्टी में शामिल होने के सवाल पर कुसुम महदेले ने कहा कि "भगवान राम को अपना भविष्य पता नहीं था, तो मैं या कोई भी अपना भविष्य कैसे बता सकता है." उन्होंने बातों-बातों में कई ईशारे कर दिये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.