ETV Bharat / state

महिला की हिम्मत देख चोरों के उखड़े पांव, हाथ छुड़ाकर उल्टे पांव भागा चोर

author img

By

Published : Sep 8, 2020, 1:11 PM IST

नीमच में महिला की हिम्मत देख बुटीक का शटर तोड़ चोरी का प्रयास कर रहे आरोपियों के पांव उखड़ गए और उन्हें उल्टे पांव भागना पड़ा. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.

neemuch
neemuch

नीमच। अंबेडकर मार्ग किनारे स्थित बुटीक पर बीती रात अज्ञात बदमाशों ने चोरी का प्रयास किया. बदमाश ने बुटीक का ताला भी तोड़ दिया, वे चोरी करने में सफल भी हो जाते, लेकिन सड़क पर टहल रहे दंपति ने चोरों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. महिला ने हिम्मत दिखाई और चोरों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन महिला से हाथ छुड़ाकर आरोपी भाग निकला, ये पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.

प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद नौशाद अली ने बताया कि देर रात वह खाना खाकर सड़क पर टहल रहे थे, तभी लगभग 11:09 बजे उन्होंने पत्थर और सरिए से शटर तोड़ने की आवाज सुनी, थोड़ी देर इधर-उधर देखने के बाद पता चला कि मोदी टेलर की दुकान पर अज्ञात बदमाश चोरी करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने चोरों को रोकने का प्रयास किया, उनकी पत्नी शमीम बी ने हिम्मत दिखाई और चोर को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन चोर अपना हाथ छुड़ाकर वहां से भाग निकला. इसके बाद घटना की जानकारी दुकान संचालक अशोक मोदी को दी गई. घटना के बाद अशोक मोदी व पुलिस मौके पर पहुंचे.

घटना के संदर्भ में दुकान संचालक अशोक मोदी ने बताया कि अज्ञात चोरों ने पहले सीसीटीवी कैमरे घुमाए. उसके बाद दुकान का शटर तोड़ दिया और दुकान में लगे कांच फोड़कर अंदर घुसने का प्रयास किया, लेकिन पड़ोसियों की हिम्मत के कारण वे चोरी करने में असफल रहे. दुकान में कोई भी सामान चोरी नहीं हुआ है, समय पर पुलिस को सूचना देने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.