ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: 17 मई को सबकुछ रहेगा बंद, मिलेगा सिर्फ दूध और पानी

author img

By

Published : May 11, 2021, 9:36 AM IST

जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों ने कोरोना कर्फ्यू को सख्त बना दिया है. अब कलेक्टर के आदेशानुसार जिले में 17 मई को सबकुछ बंद रहेगा. इस दौरान सिर्फ दूध और पानी की सुविधा ही मिल पाएगी.

Corona curfew strict in neemuch
नीमच में कोरोना कर्फ्यू हुआ सख्त

नीमच। कोरोना के कहर के चलते 17 मई को सुबह 6 बजे तक सबकुछ बंद रहेगा. इस दौरान सिर्फ दूध और पानी मिलेगा, जबकि सब्जी और किराना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे. इसके अलावा शेष प्रतिबंध और राहत पहले की तरह लागू रहेगी.

कलेक्टर ने दिए सख्त आदेश

जिले में कोरोना संक्रमण का फैलाव थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना कर्फ्यू के बावजूद संक्रमण बढ़ रहा है, जिसे रोकने के लिए कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने एक बार फिर से बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने अब 17 मई सुबह 6 बजे तक के लिए सबकुछ बंद रखने का निर्देश दिया है. आदेश के अनुसार जिले में 17 मई को सुबह 6 बजे तक सभी व्यावसायिक गतिविधियां पूरी तरह बंद रहेंगी. इस दौरान सब्जी-फल भी नहीं बिकेंगे, ना ही किराना दुकान होम डिलीवरी कर सकेंगे. जिले में सिर्फ दूध और
पानी की केन वितरण का कार्य होगा, लेकिन यह भी सुबह 7 से 11 बजे तक ही.

कोरोना से मौत के आंकड़ों में हेराफेरी, ये जलती चिताएं बोल रही हैं सच

जिले में सभी सामुहिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध

आदेश में बताया गया है कि जिले में वैवाहिक, सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक, शैक्षणिक, मनोरंजक और सांस्कृतिक कार्यक्रम 16 मई तक के लिए प्रतिबंधित रहेंगे. साथ ही शादियों के लिए पहले से जारी की गई सभी अनुमतियों को निरस्त कर दिया गया है. कलेक्टर ने आदेश में स्पष्ट किया है कि मेडिकल उपकरण का निर्माण करने वाली औद्योगिक इकाई को छोड़कर सभी औद्योगिक इकाईयां 16 मई तक पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी. साथ ही समस्त आटा चक्कियां भी 16 मई तक पूरी तरह बंद रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.