ETV Bharat / state

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोसरा में कोरोना टीकाकरण की शुरूआत

author img

By

Published : Jan 27, 2021, 3:16 PM IST

देश भर में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरूआत 16 जनवरी से की जा चुकी है, इसी के तहत जिले के चावरपाठा ब्लॉक में कोरोना का पहला टीका सफाईकर्मी अनंत पटेल को लगाया गया.

Corona vaccination starts at Community Health Center Rosra
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोसरा में कोरोना टीकाकरण की शुरूआत

नरसिंहपुर। जिले के चावरपाठा ब्लॉक अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोसरा में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की शुरूआत की गई. इस मौके पर कोरोना का पहला टीका सफाईकर्मी अनंत पटेल को लगाया गया.

बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोसरा में हर रोज 100 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाने का टारगेट है, जिसमें सफाईकर्मी, आशा कार्यकर्ता, एएनएम कर्मचारी व डॉक्टर सहित स्टाफ नर्स शामिल हैं.

इस मौके पर तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा, एसडीएम जी सी डेहरिया, नायब तहसीलदार बलवीर सिंह राजपूत सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे. वहीं एसडीएम ने बताया कि तेंदूखेड़ा तहसील को फिलहाल 440 वैक्सीन मिली हैं, जिसमें प्रथम चरण में सामुदायिक स्वास्थ्यकर्मियों का चयन किया गया है.

साथ ही विधायक संजय शर्मा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कोरोना की महामारी की रोकथाम के लिए कोरोना वैक्सीन हमारे देश में उपलब्ध हो गई है, इसलिए सभी लोग समय-समय पर आकर वैक्सीन लगवाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.