ETV Bharat / state

जबलपुर लोकायुक्त टीम ने की कार्रवाई, सहकारिता निरीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 18, 2020, 9:30 AM IST

जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए सहकारिता निरीक्षक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

cooperative-inspector-arrested-taking-bribe-in-narsinghpur
सहकारिता निरीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार

नरसिंहपुर। जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए सहकारिता निरीक्षक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. मामले में सहकारिता निरीक्षक शैलेंद्र सिंह भाटी ने कृषि उपज मंडी में गेहूं खरीदी के दौरान हम्माली मजदूरी की राशि जो समिति प्रबंधक के द्वारा सेल्समैन को दी जाती है, इसमें 10 हजार रूपए कमीशन की मांग की थी.

जानकारी के अनुसार कृषि उपज मंडी समिति प्रांगण गाडरवारा में गेहूं खरीदी के दौरान हम्माली मजदूरी की राशि समिति प्रबंधक द्वारा सेल्समैन को दी जाती है, जिसमें आरोपी सहकारिता निरीक्षक शैलेंद्र सिंह भाटी कमीशन की मांग कर रहा था. जिसे देखते हुए सेवा सरकारी समिति प्रबंधक ने इसकी शिकायत की थी. जिसके बाद जबलपुर लोकायुक्त और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सहकारिता निरीक्षक को 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.

इस मामले में उप पुलिस अधीक्षक जेपी वर्मा, निरीक्षक स्वप्निल दास, आरक्षक अमित गावडे, आरक्षक दिनेश दुबे, आरक्षक शरद पांडे, आरक्षक चालक राकेश विश्वकर्मा ने टीम बनाकर संयुक्त कार्रवाई की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.