ETV Bharat / state

मुरैना: फर्जी वोटर कार्ड बनाने वाले की दुकान पर प्रशासन की कार्रवाई

author img

By

Published : Aug 12, 2020, 6:32 PM IST

कलेक्ट्रेट के पास साईं ऑनलाइन की दुकान पर एसडीएम आरएस बाकना और तहसीलदार भारत सिंह ने छापामार कार्रवाई की है.

Sdm
Sdm

मुरैना: कलेक्ट्रेट के पास साईं ऑनलाइन की दुकान पर एसडीएम आरएस बाकना और तहसीलदार भारत सिंह ने छापामार कार्रवाई की है. छापामार कार्रवाई के दौरान दुकान संचालक फरार हो गया, मौके से दुकान में फर्जी आधार कार्ड, वोटर कार्ड बनाने का सामान जब्त किया है.

Action of sdm
एसडीएम की कार्रवाई

वहीं दुकान पर कई कार्ड तैयार भी मिले हैं, प्रशासन अब दुकान में मिले दस्तावेजों की जांच में जुट गया है. ऐसा बताया जाता है कि दुकान संचालक जीतू शर्मा के माता-पिता मुरैना कलेक्टर प्रियंका दास के बंगले पर कर्मचारी हैं. फर्जी वोटर कार्ड और आधार कार्ड बनाने का खुलासा उस दौरान हुआ जब कोई व्यक्ति अपनी बेटी का वोटर कार्ड चेक कराने निर्वाचन शाखा में पहुंचा.

जब निर्वाचन शाखा के कर्मचारियों ने बताया कि ये वोटर कार्ड फर्जी है. कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास ही स्थित साईं ऑनलाइन की दुकान और फर्जी आईडी बनाने की खबर प्रशासन को लगातार मिल रही थी. जिस पर आज SDM और तहसीलदार द्वारा छापामार कार्रवाई की गई, जिसमें उनके कंप्यूटर में वोटर लिस्ट डाटा, प्रिंटर, 76 अधूरे बने वोटरकार्ड, आधारकार्ड व खाली कार्ड मिले हैं.

जिनका ये उपयोग मनचाहे आईडी बनाने में कर रहे हैं. एसडीएम ने पूरे दस्तावेज जांच में लिए हैं. जानकारी के मुताबिक दुकान संचालक जीतू शर्मा के माता पिता कलेक्टर बंगले पर काम करते हैं. एसडीएम इस पर जांच की बात कह रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.