ETV Bharat / state

हाथरस मामला: मध्यप्रदेश के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन, आरोपियों को फांसी की मांग

author img

By

Published : Oct 5, 2020, 4:53 PM IST

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुई कथित गैंगरेप की वारदात के विरोध में देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं इस घटना को लेकर मध्यप्रदेश में भी धरना प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है.

Silent Protest
मौन प्रदर्शन

आगर\मुरैना\धार। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुई कथित गैंगरेप की वारदात के विरोध में देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं इस घटना को लेकर मध्य प्रदेश में भी धरना प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है. मुरैना में इस घटना के विरोध में कांग्रेस ने मौन प्रदर्शन किया. गांधी मैरिज होम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी और भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सामने बैठकर प्रदर्शन किया और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की.

Action demand
कार्रवाई की मांग

धार में भी जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सामने मौन धारन प्रदर्शन कर आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की. कांग्रेस का आरोप है कि, पूरे देश में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहा है और बीजेपी द्वारा अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है.
हाथरस की घटना पर आगर मालवा में विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति दुर्गावाहिनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. दुर्गावाहिनी की महिलाओं का कहना है कि, हाथरस की घटना काफी वीभत्स थी. महिलाओं के साथ इस प्रकार का दुराचार करने वाले आरोपियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार को जरूरी ठोस कदम उठाए जाने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.