ETV Bharat / state

जौरा विधानसभाः इस सीट पर जातिगत समीकरण बड़ा फैक्टर, हर बार होता है परिवर्तन

author img

By

Published : Oct 25, 2020, 7:55 PM IST

मुरैना जिले की जौरा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में मुकाबला त्रिकोणीय दिख रहा है. यहां बीजेपी के पूर्व विधायक सूबेदार सिंह सिकरवार रजौधा का मुकाबला कांग्रेस के युवा चेहरा पंकज उपाध्याय से है और वहीं बसपा की तरफ से सोने राम कुशवाह मैदान में है. इस सीट पर जातिगत समीकरण उम्मीदवार को चुनाव में जीत दिलाने में अहम रोल निभाता है. देखिए ईटीवी भारत की जौरा से यह स्पेशल रिपोर्ट....

joura assembly seat
जौरा विधानसभा सीट

मुरैना। मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में सबसे ज्यादा पांच सीटें मुरैना जिले की हैं. जिनमें एक सीट जौरा भी है. ये सीट कांग्रेस विधायक बनवारी लाल शर्मा के निधन से खाली हुई है. इस सीट पर बीजेपी ने पूर्व विधायक सूबेदार सिंह सिकरवार रजौधा पर भरोसा जताया है. तो वहीं कांग्रेस ने युवा चेहरा और जमीनी स्तर पर काम करने वाले पंकज उपाध्याय पर दांव लगाया है. वहीं बहुजन समाज पार्टी ने दो बार बसपा से विधायक रहे सोने राम कुशवाह को उम्मीदवार बनाया है. लिहाजा बसपा के प्रभाव होने की वजह से इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होता दिख रहा है.

जौरा विधानसभा सीट पर खास रिपोर्ट

जौरा में अब तक 13 बार चुनाव हुए हैं.

जौरा विधानसभा क्षेत्र में लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं का उपयोग मतदाताओं द्वारा बखूबी किया जाता रहा है. जिस राजनीतिक दल या जनप्रतिनिधि ने अपने वादे पूरे नहीं किए जनता ने उसे उसी समय नकार दिया. यही कारण है कि जौरा विधानसभा सीट पर किसी एक राजनीतिक दल का कब्जा नहीं रहा. अभी तक 13 बार हुए विधानसभा चुनावों में दो बार निर्दलीय, एक बार प्रजातांत्रिक सोशलिस्ट पार्टी, एक बार जनता दल , एक बार जनता पार्टी, एक बार भारतीय जनता पार्टी, तीन बार बहुजन समाज पार्टी और चार बार कांग्रेस पार्टी को विजय मिली है .

Jaura seat elections held 13 times
जौरा सीट पर 13 बार हुए चुनाव

जौरा सीट का जातीगत समीकरण

यह सीट जातीय समीकरण के हिसाब से काफी महत्वपूर्ण है. जिस पर जीत के लिए यहां पर उम्मीदवार को चार का दम दिखाना पड़ता है. इन चार समीकरण पर अच्छी पकड़ वाला ही उम्मीदवार यहां से जीतता आया है. ब्राह्मण, धाकड़, क्षत्रीय और कुशवाह समुदाय हर चुनाव में निर्णायक स्थिति में रहता है. इसके अलावा मुस्लिम वोट यहां काफी प्रभावशाली है. जातीय समीकरणों को आधार पर देखा जाए तो जौरा विधानसभा ब्राह्मण बाहुल्य विधानसभा मानी जाती है. यही कारण है कि जौरा विधानसभा सीट पर किसी एक राजनीतिक दल का कब्जा नहीं रहा.

Caste equation on Jaura seat
जौरा सीट पर जातिगत समीकरण

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के वचन पत्र के बाद BJP का संकल्प पत्र, 28 तारीख को 28 सीटों में 28 संकल्प पत्र होंगे जारी

जौरा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला

कांग्रेस के ब्राह्मण उम्मीदवार पंकज उपाध्याय को अगर ब्राह्मण के साथ अगर वैश्य वर्ग का साथ मिलता है तो वो चुनाव में मजबूत स्थिति में होंगे. इसी तरह बहुजन समाज पार्टी को कुशवाहा और दलित वोट मिला कर उसका भी एक बड़ा वोट बैंक नजर आता है. वहीं अगर बात बीजेपी की करें तो बीजेपी पास क्षत्रिय मतदाता किरार धाकड़ मोटर और छोटी जातियों का बोर्ड मिलना तय माना जा रहा है इसलिए इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है.

जौरा में विकास रहा बड़ा मुद्दा

जौरा विधानसभा क्षेत्र में विकास बड़ा मुद्दा रहा है. यही कारण है कि यहां की जनता ने कभी किसी एक नेता को या राजनीतिक दल को यहां अड्डा नहीं जमाने दिया और जिसने भी जनता की अपेक्षाओं को पूरा नहीं किया उसे बदल डाला. जौरा कृषि प्रधान होने के साथ-साथ व्यवसाय केंद्र भी है और इस क्षेत्र को व्यवसाय का केंद्र बनाने में अहम भूमिका सहकारी शक्कर कारखाना कैलारस की रही है. जिसके कारण इस क्षेत्र के किसान और व्यापारी दोनों की माली हालत में सुधार हुआ है, लेकिन पिछले दो दशक से बंद पड़े इस शक्कर कारखाने को चुनाव के समय चालू कराने का वादा भाजपा और कांग्रेस दोनों करती आ रही हैं, लेकिन सत्ता में आने के बाद एक भी दल इसे चालू नहीं करा पाया.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस में विकास नहीं होता, इसलिए उनके विधायक भालू, बंदर की तरह BJP की ओर दौड़ रहे : शिवराज

शक्कर कारखाना चालू करना बड़ी चुनौती

सहकारी शक्कर कारखाना कैलारस को चालू करने के लिए महज 23 करोड रुपए की आवश्यकता है. जिसमें किसानों के गन्ने की फसल का भुगतान बाकी चल रहा है, तो शेष राशि कर्मचारियों के लंबित वेतन के भुगतान की है लेकिन सरकार इन 23 करोड रुपए की धनराशि की व्यवस्था करने से असमर्थ है. यही कारण है कि यहां लगातार जनता द्वारा सत्ताधारी दल के उम्मीदवार को दो दशक से पराजय का सामना करना पड़ रहा है.

जौरा विधानसभा के मतदाता

वहीं बात अगर जौरा विधानसभा सीट के मतदाताओं की जाए तो यहां कुल मतदाता 2 लाख 25 हजार 337 हैं. जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1लाख 23 हजार 512 है. तो महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 1 हजार 809 है, जो उपचुनाव में अपने नए विधायक का चयन करेंगे.

Total voters in Jaura
जौरा में इतने कुल मतदाता

जौरा विधानसभा सीट का इतिहास

⦁ 1957 में निर्दलीय उम्मीदवार छाती लाल चुनाव जीते

⦁ 1962 में प्रजातांत्रिक सोशलिस्ट पार्टी के पंचम सिंह चुनाव जीते

⦁ 1967 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में राम चरण लाल मिश्रा चुनाव जीते

⦁ 1972 में कांग्रेस के राम चरण लाल मिश्रा चुनाव जीते

⦁ 1977 में जनता पार्टी के सूबेदार सिंह सिकरवार खंडोली चुनाव जीते

⦁ 1980 में कांग्रेस के राम चरण लाल मिश्रा चुनाव जीते

⦁ 1985 में कांग्रेस के राम चरण लाल मिश्रा के पुत्र महेश दत्त मिश्रा चुनाव जीते

⦁ 1990 में जनता दल के सूबेदार सिंह सिकरवार खंडोली चुनाव जीते

⦁ 1993 में बहुजन समाज पार्टी के सोने राम कुशवाहा चुनाव जीते

⦁ 1998 में बहुजन समाज पार्टी के सोने राम कुशवाह दोबारा चुनाव जीते

⦁ 2003 में कांग्रेस के उमेद सिंह बना चुनाव जीते

⦁ 2008 में बहुजन समाज पार्टी के मनीराम धाकड़ चुनाव जीते

2013 में भारतीय जनता पार्टी के सूबेदार सिंह सिकरवार रजौधा ने इस सीट पर भाजपा को पहली जीत दिलाई. 2018 में कांग्रेस के बनवारी लाल शर्मा जापथाप विजय हुए और 2020 में कांग्रेस के बनवारी लाल शर्मा के निधन के पर यह सीट खाली हुई. जिस पर उपचुनाव होना है.

बीजेपी की कमान इन स्टार प्रचारक के हाथ

भारतीय जनता पार्टी जौरा विधानसभा सीट पर सिर्फ एक बार जीत दर्ज कर पाई है इसलिए इस उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के कई आला नेता यहां अपनी एड़ी चोटी का जोर लगाकर सीट को जीतने की जुगत में है. जिसमें शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा कई विधायक मंत्री शामिल है. जो जनता के पास जाकर वोट मांग रहे हैं.

तो वहीं कांग्रेस पार्टी की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अभी तक दो चुनावी सभा किए हैं. इसके अलावा पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव पूर्व मंत्री और कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रामनिवास रावत के अलावा स्थानीय नेता कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी पंकज उपाध्याय लिए काम कर रहे हैं. तो बहुजन समाज पार्टी अपने रिजर्व दलित वोट बैंक और प्रत्याशी सोने राम कुशवाहा लगातार जमीनी पकड़ बनाए हुए हैं और निरंतर मतदाताओं को रिझाने में लगे हैं. यही कारण है कि इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है. जिसमें बहुजन समाज पार्टी मजबूत के साथ भाजपा और कांग्रेस को टक्कर दे रही है, हालांकि इस पार्टी का अभी तक कोई बड़ा नेता आचार संहिता के बाद चुनाव प्रचार के लिए जौरा विधानसभा क्षेत्र में नहीं आया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.