ETV Bharat / state

तस्करी करते निलंबित आरक्षक गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त की 11 पेटी अंग्रेजी शराब

author img

By

Published : Aug 20, 2021, 3:56 PM IST

सरायछौला थाना पुलिस शराब की तस्करी करते हुए निलंबित आरक्षक को गिरफ्तार किया है. आरक्षक के पास से 11 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गई है. बताया जा रहा है कि यह शराब राजस्थान से लाई जा रही थी.

Police arrested constable while smuggling liquor
पुलिस ने शराब की तस्करी करते हुए आरक्षक को गिरफ्तार किया

मुरैना। सरायछौला थाना पुलिस ने बीती रात चार पहिया वाहन से शराब की तस्करी करते हुए निलंबित आरक्षक को गिरफ्तार किया है. आरोपी आरक्षक भोपाल में पदस्थ है, वर्तमान में आरक्षक सस्पेंडेड चल रहा है. वो राजस्थान से कार में 11 पेटी अंग्रेजी शराब भरकर ला रहा था. सरायछौला थाना पुलिस ने आरक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है.

भोपाल में पदस्थ था निलंबित आरक्षक

दरअसल सरायछौला थाना पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि नेशनल हाईवे से एक तस्कर कार में शराब की पेटियां लेकर गुजरने वाला है. सूचना पर पुलिस ने बीती रात कार्रवाई करते हुए राजस्थान के धौलपुर की ओर से आरी कार में से 11 पेटी अंग्रेजी शराब की मिली. पुलिस बरामद शराब के साथ चालक को पकड़ कर थाने ले गई. यहां पर चालक से पूछताछ की तो पता चला कि वो पुलिस आरक्षक है. विगत कुछ दिन पहले भोपाल में किसी कार्रवाई के दौरान उसे सस्पेंड कर दिया गया.

अवैध शराब की तस्करी करते एक आरक्षक को पकड़ा है. वह भोपाल में पदस्थ है और सस्पेंडेड आरक्षक है. उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आगे की कार्रवाई के लिए भोपाल एसपी को अवगत करा दिया गया है. पुलिस ने आरोपी आरक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है.

- एसपी ललित शाक्यवार

रेड सेंडबुआ सांपों के साथ चार गिरफ्तार, ढाई करोड़ बताई जा रही कीमत

कार से 36 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी

शहर के सिविल लाइन थाना पुलिस ने भी बीती रात आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर स्थित परिवहन चेकपोस्ट के पास से कार से 36 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी है. इसी के साथ शराब की तस्करी करते दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक कुल मशरूका की कीमत 6 लाख रुपए से अधिक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.