ETV Bharat / state

MP Morena: पूर्व BJP MLA ने लगाए अपनी ही पार्टी व सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

author img

By

Published : Apr 5, 2023, 7:38 PM IST

मुरैना जिले में बीजेपी के पूर्व विधायक गजराज सिंह सिकरवार ने अपनी ही पार्टी व सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने अपनी ही सरकार पर भ्रष्टाचार व बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर घेरा. उन्होंने कहा कि कहा कि नल जल योजना में बेतहाशा भ्रष्टाचार हो रहा है. प्रदर्शन के दौरान पुरानी भाजपा जिंदाबाद के नारे भी गूंजे.

Former BJP MLA serious allegations
पूर्व BJP विधायक ने लगाए अपनी ही पार्टी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

पूर्व BJP विधायक ने लगाए अपनी ही पार्टी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

मुरैना। जिले में भ्रष्टाचार ओर बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा के पूर्व विधायक दादा गजराज सिंह सिकरवार ने बुधवार को एक सैकड़ा से अधिक समर्थकों के साथ पीएचई कार्यालय पर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया. धरना-प्रदर्शन के दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत नल-जल योजना में बीजेपी पर जमकर भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए. यही नहीं उन्होंने पूर्व मंत्री एदल सिंह कंषाना के संरक्षण में उनके एक समर्थक पर राशन वितरण प्रणाली में घपला करने का भी आरोप भी लगाया है.

निर्माण कार्य में बीजेपी नेता कर रहे भ्रष्टाचार : भाजपा के पूर्व विधायक दादा गजराज सिंह सिकरवार ने बीजेपी पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के तहत नल-जल योजना संचालित करने के लिए गांव-गांव में पानी की टंकियां बनाई जा रही हैं. इनको बनाने का ठेका भाजपा नेताओं को दिया गया है. पानी की टंकियों का इतना घटिया निर्माण किया जा रहा है कि उनकी दीवारें समय से पहले ही गिर रही हैं. इसका जीता जागता उदाहरण जिले की सवलगढ़ तहसील में देखने को मिला. यहां पर पानी की टंकी की दीवार गिरने से दो स्कूली बच्चों की मौत हो गई थी. यही नहीं जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्र की टंकियों के कार्य अधूरे पड़े हैं. सरकारी खजाने की लूट पीएचई अधिकारी ठेकेदार और भाजपा नेता मिलकर बंदरबांट कर रहे हैं.

फर्जी बिल बनाकर ले रहे भुगतान : पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि हैंडपंप मरम्मत के नाम पर फर्जी बिल वाउचर बनाकर खजाने की राशि को ठिकाने लगाया जा रहा है. हरगांव की नल जल योजना तथा जिले की कानून व्यवस्था गंभीर बनी हुई है. बीजेपी नेताओ के संरक्षण में बदमाश बेखौफ होकर व्यापारियों से टेरर टैक्स की मांग करते हुए गोलियां चला रहे हैं. हद तो तब हो जाती है, जब सराय छोला थाना पुलिस एक किसान को थाने में बंद कर उसे कानून का खौफ दिखाकर सरसों कटवाती है. उन्होंने पूर्व मंत्री एदल सिंह कंषाना पर आरोप लगाते हुए कहा कि सुमावली विधानसभा क्षेत्र में अधिकांश राशन वितरण व्यवस्था अपराधियों के हवाले कर दी गई है.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

गिरफ्तारी देने की चेतावनी : आरोप है कि बच्चू सिंह कंषाना नामक तथा उसका परिवार जमकर राशन घोटाला कर रहे हैं. इसकी शिकायत कई बार जिला कलेक्टर से की गई, लेकिन व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं किया गया. अंत में उन्होंने कहा कि यदि 6 अप्रैल से पहले मोहनी सावंत में खनन प्रारंभ नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सभी समस्याओं के खिलाफ ज्ञापन दिया जाएगा. अगर प्रशासन ने हमको रोकने की कोशिश की तो हम लोग अपनी गिरफ्तारी देंगे. उधर, कांग्रेस से दिमनी विधायक रविंद्र सिंह भिडोसा ने कहा की जब सरकार के ही पूर्व विधायक को भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है तो समझ जाइये कि कितना भ्रष्टाचार हो रहा होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.