ETV Bharat / state

लोकनायक जयप्रकाश नारायण जयंती के अवसर पर जय जगत सम्मेलन का आयोजन

author img

By

Published : Oct 11, 2019, 11:49 PM IST

लोकनायक जयप्रकाश नारायण जयंती के अवसर पर विश्व शांति और अहिंसा के लिए जय जगत सम्मेलन का आयोजन किया गया. सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने कार्यक्रम में शामिल हुए.

लोकनायक जयप्रकाश नारायण जयंती

मुरैना। जौरा में लोकनायक जयप्रकाश नारायण जयंती के अवसर पर विश्व शांति और अहिंसा के लिए जय जगत सम्मेलन का आयोजन किया गया. सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज के संदर्भ में राजनीतिक शुद्धिकरण के लिए महात्मा गांधी एवं जयप्रकाश नारायण के आदर्श प्रासंगिक हैं.

लोकनायक जयप्रकाश नारायण जयंती


ख्याति प्राप्त गांधीवादी विचारक एसएन सुब्बाराव भी कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में एकता परिषद के पीवी राजगोपाल ने कहा कि जयप्रकाश नारायण और महात्मा गांधी ने आजीवन व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ी और वर्तमान में इस लड़ाई को जारी रखने की जिम्मेदारी हम सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं पर है.

गांधी जयंती के दिन राजघाट दिल्ली शुरू हुई एकता परिषद जन संगठन की जय जगत 2020 पदयात्रा का पड़ाव पिछले दिनों से महात्मा गांधी सेवा संघ द्वारा में है. पदयात्रा में देशभर के गांधीवादी और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ विदेशों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए. एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महात्मा गांधी सेवा आश्रम जौरा के सचिव रन सिंह परमार द्वारा इस अवसर पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर वृहद संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

Intro:जौरा (मुरैना)--हमारा देश भले ही आज आजाद हो गया है लेकिन अभी हमें बापू के सपनों की आजादी नहीं मिल सकी है। बापू के सपनों की आजादी में हिंसा एवं गरीबी भुखमरी का कोई स्थान नहीं है। यह उद्गार ख्याति प्राप्त गांधीवादी विचारक डॉक्टर एसएन सुब्बाराव के हैं। आज महात्मा गांधी सेवा संघ जोरा में लोकनायक जयप्रकाश नारायण जयंती के अवसर पर विश्व शांति एवं अहिंसा के लिए जय जगत सम्मेलन को बतौर अध्यक्ष संबोधित कर रहे थे। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रदेश सरकार के सहकारिता, संसदीय कार्य एवं कार्मिक मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहां कि आज के संदर्भ में राजनीतिक शुद्धिकरण के लिए महात्मा गांधी एवं जयप्रकाश नारायण के आदर्श प्रासंगिक हैं। संगोष्ठी को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए एकता परिषद के पीवी राजगोपाल ने कहा कि जयप्रकाश नारायण महात्मा गांधी ने आजीवन व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ी और वर्तमान में इस लड़ाई को जारी रखने की जिम्मेवारी हम सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं पर है। संगोष्ठी को मुरैना विधायक रघुराज सिंह कंसाना, दिल्ली विधायक गिर्राज दंडोतिया, सबलगढ़ विधायक बैजनाथ कुशवाहा सहित संभागायुक्त श्रीमती रेणु तिवारी, एडीजीपी राजा बाबू सिंह, जिलाधीश श्रीमती प्रियंका दास, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं मध्य भारत खादी संघ के अध्यक्ष वासुदेव शर्मा गांधी भवन के सचिव दयाराम नामदेव ने भी संबोधित किया। Body:उल्लेखनीय है कि गांधी जयंती के दिन राजघाट दिल्ली शुरू हुई एकता परिषद जन संगठन की जय जगत 2020 पदयात्रा का पड़ाव पिछले दिनों से महात्मा गांधी सेवा संघ द्वारा में है। पदयात्रा में देशभर के गांधीवादी एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ विदेशों के प्रतिनिधि शामिल हैं। एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महात्मा गांधी सेवा आश्रम जोरा के सचिव रन सिंह परमार द्वारा इस अवसर पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर वृहद संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में पद यात्रियों के साथ एकता परिषद के कार्यकर्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता गणमान्य नागरिक प्रशासनिक अधिकारी और राजनेता शामिल हुए।Conclusion:बाइट-- डॉक्टर गोविंद सिंह सहकारिता एवं कार्मिक मंत्री मध्य प्रदेश शासन
वाइट--डॉक्टर एसएन सुब्बाराव गांधीवादी चिंतक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.