ETV Bharat / state

मामूली बात पर पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ खुलासा

author img

By

Published : Jan 17, 2021, 9:19 AM IST

सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के महावीर पुरा में पीएचई कर्मचारी ने अपनी पत्नी के सिर पर चक्की पाट से हमला कर उसकी हत्या कर दी.

Husband killed his wife
पति ने कर दी पत्नी की हत्या

मुरैना। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के महावीर पुरा में पीएचई कर्मचारी ने अपनी पत्नी के सिर पर चक्की पाट से हमला कर उसकी हत्या कर दी. उसके बाद शव को कंबल ओढ़ा दिया और खुद सो गया. सुबह जागने पर पत्नी की हत्या का आरोप अज्ञात व्यक्ति पर लगाकर हंगामा करने लगा. सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस के स्निफर डॉग ने हत्यारे पति की पूरी करतूत सबूत के साथ उजागर कर दी. पुलिस अधिकारी इस मामले में पति को संदेही मानकर हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.

पति ने कर दी पत्नी की हत्या

स्निफर डॉग ने खोज लिया हत्यारा

दरअसल, महावीर पुरा इलाके की मथुरा वाली गली निवासी सेवक गुप्ता जो कि PHE विभाग का कर्मचारी है. शनिवार की सुबह जागकर अपनी पत्नी शकुंतला की हत्या का आरोप अज्ञात किसी व्यक्ति पर लगाकर हंगामा कर रहा था. जब इसकी सूचना सिटी कोतवाली थाना पुलिस को लगी तो पुलिस और तुरंत घटना स्थल पहुंची. जब पुलिस ने महिला शकुंतला का शव का परीक्षण किया तो महिला का सिर खून से लथपत मिला. जैसे कि किसी भारी पत्थर से वार किया हो.बताया गया है कि सेवक गुप्ता और उसकी पत्नी शकुंतला दोनों ही साथ रह रहे थे. इनका एक बेटा है जो कि लुधियाना में काम करता है. उसके बाद पुलिस ने एफएसएल ओर स्निफर डॉग को बुलाया. टीम ने आते ही अपनी जांच शुरू कर दी. स्निफर डॉग पूरे घर मे घूम फिरकर महिला के पति सेवक गुप्ता को पकड़ा. उसके बाद डॉग ने दूसरे कमरे में खटिया के नीचे रखे चक्की के पाट को ढूंढ निकाला. जिससे पति ने पत्नी शकुंतला की हत्या की थी, लेकिन पुलिस अभी इस मामले में पति को संदेही मानकर हिरासत में लेकर उससे पुछ्ताछ कर रही हैं.

मामूली विवाद को लेकर की हत्या

बताया जा रहा है कि सेवक गुप्ता नशेड़ी है और वो शराब के साथ-साथ गांजे का नशा करता है. सेवक के घर सलमान खान नाम का व्यक्ति आता था, जो सेवक के लिए शराब सहित गांजा लाता था. सेवक की पत्नी शकुंतला सलमान का घर आने पर विरोध करती थी. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात को सेवक और शकुंतला के बीच झगड़ा भी हुआ था. पुलिस का अनुमान है कि सेवक ने नशे की हालत में पत्नी के सोते समय इस घटना को अंजाम दिया हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.