ETV Bharat / state

गुर्जर समाज के युवाओं ने सड़क पर खुलेआम की फायरिंग, वीडियो वायरल

author img

By

Published : May 8, 2021, 4:46 PM IST

Updated : May 8, 2021, 4:59 PM IST

शहर में गुर्जर समाज के युवाओं ने सड़क पर खुलेआम फायरिंग की. फायरिंग में राह चलती महिला को गोली लग गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Open firing
खुलेआम फायरिंग

मुरैना। शहर में सोशल मीडिया पर क्षत्रिय समाज को लेकर अपशब्द कहते हुए वीडियो वायरल होने के बाद पिछले 2 दिनों से मुरैना में तनाव का माहौल बना हुआ है. पहले जहां शुक्रवार को संबंधित आरोपी के घर पर क्षत्रिय समाज के युवाओं ने रैली निकालते हुए पथराव और तोड़फोड़ की, वहीं इसके विरोध में शनिवार को गुर्जर समाज के युवाओं ने बनखंडी रोड पर जमकर हंगामा किया. गुर्जर समाज के युवाओं ने सड़कों पर खड़े वाहनों को तोड़ा और तबड़तौड़ कई हवाई फायर भी किए.

वायरल वीडियो
  • फायरिंग में एक महिला घायल

दरअसल पिछले दिनों एक युवक ने क्षत्रिय समाज को लेकर अपशब्द कह कर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. जिसके बाद मुरैना में अब उपद्रव की स्थिति बन गई है. इस उपद्रव में जहां पहले शुक्रवार को छत्रिय समाज के युवाओं ने हंगामा, वाहनों की तोड़फोड़ और फायरिंग की. वहीं शनिवार को गुर्जर समाज के युवाओं ने राह चलते राहगीरों पर भी पथराव, वाहनों की तोड़फोड़ और फायरिंग की. इस तरह की घटना से ये साफ होता है कि फायरिंग करने वाले युवा किस तरह से खतरनाक मंसूबों को लेकर आए थे. उन्होंने सड़क पर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की, वहीं अंधाधुंध फायरिंग भी की जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल भी हो गई. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अगर पुलिस ने इस मामले को जल्द शांत नहीं कराया तो ये मामला आगे बढ़ा रूप ले सकता है.

बेखौफ रेत माफिया: वन कर्मचारी की कनपटी पर लगाया कट्टा, गश्ती दल पर फायरिंग

  • आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही पुलिस

वहीं इस मामले में पुलिस ने भी आरोपियों को पकड़ने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. पुलिस आरोपियों के ठीकानों पर दबिश देकर उन्हें पकड़ने का प्रयास कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Last Updated : May 8, 2021, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.