ETV Bharat / state

दिन-दहाड़े संतरी को चकमा देकर मुरैना जेल से भागे चार बच्चे, दबिश दे रही पुलिस

author img

By

Published : Nov 21, 2021, 2:34 PM IST

मुरैना बाल संप्रेक्षण गृह (child care home) से दिन-दहाड़े चार बालक भागने से जेल महकमे में सनसनी फैल गई है. अभी तक बच्चों को तलाशा नहीं जा सका है. पुलिस बच्चों की तलाश में जुटी है.

morena jail
मुरैना जेल

मुरैना। शहर के बाल संप्रेक्षण गृह (child care home) से दिन-दहाड़े चार बालक भागने से जेल महकमे में सनसनी फैल गई है. घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है. बाल संप्रेक्षण गृह प्रबंधन ने आनन-फानन में एक संतरी को निलंबित भी कर दिया है. प्रबंधन ने पहले अपने स्तर से बालकों की तलाश की, लेकिन जब उनका कोई सुराग नहीं लगा तो देर रात को इसकी सूचना सिटी कोतवाली थाना प्रभारी को दी. भागने वाले बालक ग्वालियर व भिंड जिले के रहने वाले हैं. वहीं पुलिस अब बालकों को पकड़ने के लिए संबंधित ठिकानों पर दबिश देने की तैयारी कर रही है

जानकारी के अनुसार, मुरैना शहर (morena jail) की नैनागढ़ रोड स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में भिंड जिले के तीन तथा ग्वालियर जिले का एक बाल अपचारी बालक हत्या के प्रयास व चोरी के मामले में बंद थे. शनिवार दोपहर को चारों बच्चे मैन गेट पर बैठे संतरी को चकमा देकर भाग गए. शाम को बाल सम्प्रेषण गृह में बाल अपराधियों की गिनती की गई, तो उसमें चार बच्चे कम थे. गिनती में चार बच्चे कम होने से अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए.

बाल संप्रेक्षण गृह प्रबंधन ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले, तो उसमें चारों बच्चे संतरी के सामने गेट से बाहर निकलते हुए नजर आए. इसके बाद जेल प्रबंधन ने अपने स्तर से बाल अपराधियों की तलाश शुरू कर दी. देर रात तक उनका कोई पता नहीं लगा, तो उन्होंने सिटी कोतवाली थाना पुलिस को आवेदन देकर खबर दी.

थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद अपचारी बालकों के संबंध में पूछताछ की. पुलिस ने भिंड व ग्वालियर पुलिस कंट्रोल-रूम को सूचना देकर संबंधित थानों को इत्तला कर दी है. कोतवाली थाना पुलिस ने चारों बालकों को तलाश करने के लिए उनके संबंधित ठिकानों पर दबिश देने की तैयारी शुरू कर दी है.

राजनीति के अजेय योद्धा से बिजनेस टाइकून तक, सियासत के 'सिकंदर' की ऐसी है Political Journey

बाल सम्प्रेषण गृह से संतरी को चकमा देकर चार बाल अपराधी फरार होने की सूचना मिली है. भागने वालों में तीन भिंड के तथा एक ग्वालियर जिले का रहने वाला है. इनमें से तीन हत्या के प्रयास के मामले में तथा एक चोरी के मामले में बंद था. संबंधित थानों को सूचना भेज दी गई है. उनकी तलाश की जा रही है.

अतुल सिंह, सीएसपी, मुरैना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.