ETV Bharat / state

मुरैना फायरिंग मामलाः पुलिस ने 19 नामजद सहित 25 लोगों पर किया मामला दर्ज

author img

By

Published : May 9, 2021, 5:58 PM IST

मुरैना की सड़कों पर शनिवार को हुई अंधाधुंध फायरिंग के मामले में पुलिस ने 19 नामजद सहित 25 लोगों पर मामला दर्ज किया है. इनमें से पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. वहीं शुक्रवार को हुए उपद्रव के मामले में पुलिस ने 6 नामजद आरोपियों पर मामला दर्ज कर 5 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है.

Police registered a case against 25 people, including 19 nominated
पुलिस ने 19 नामजद सहित 25 लोगों पर किया मामला दर्ज

मुरैना। शहर में सोशल मीडिया पर क्षत्रिय समाज को लेकर अपशब्द कहते हुए वीडियो वायरल होने के बाद 3 दिनों से तनाव का माहौल बना हुआ है. जहां पहले शुक्रवार को संबंधित आरोपी के घर पर क्षत्रिय समाज के युवाओं ने रैली निकालते हुए पथराव और तोड़फोड़ की, वहीं शनिवार को इसके विरोध में गुर्जर समाज के युवाओं ने बनखंडी रोड पर जमकर हंगामा किया सड़कों पर खड़े वाहनों को तोड़ा, हवाई फायर भी किए. इस घटना में रास्ते से निकल रही एक महिला भी घायल हुई थी. फायरिंग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर बायरल हुआ. पुलिस अधिकारियों के अनुसार दोनों मामलों में मामला दर्ज हो चुका है. शुक्रवार को हुए उपद्रव वाले मामले में सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने 6 नामजद आरोपी और शनिवार को हुई ताबड़तोड़ फायरिंग वाले मामले में 19 नामजद और 25 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. दोनों मामलों में अभी तक 11 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. बाकी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है.

पुलिस ने 19 नामजद सहित 25 लोगों पर किया मामला दर्ज
  • ये है पूरा मामला

फेसबुक पर आपत्तिजनक डाली गई पोस्ट के बाद पहले शहर का माहोल बिगड़ गया. शुक्रवार को छत्रिय समाज के युवाओं ने हंगामा और तोड़फोड़ की, तो वहीं शनिवार को गुर्जर समाज के युवाओं ने राह चलते राहगीरों पर भी पथराव और फायरिंग की इस घटना में कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया. अंधाधुंध फायरिंग में एक महिला गंभीर रूप से घायल भी हुई. लेकिन इस दो दिन के घटना क्रम में पुलिस की नाकामी दिखाई दी. लॉकडाउन होने के बाद भी दो दिन लगातार मुरैना में उपद्रव और खुले में फायरिंग होती रही. इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे अपनी कमी को छुपाते हुए अपने मुहं से ही बड़ाई कर रहे है..

शहर में उपद्रवः दो दर्जन से अधिक युवाओं ने की खुलेआम फायरिंग

  • इन लोगों के खिलाफ हुआ मामला दर्ज

पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे ने बताया कि शुक्रवार को हुए उपद्रव वाले मामले में सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने 6 नामजद आरोपी पप्पू सिकरवार, विजय सिकरवार, महेंद्र परमार, सचिन सिकरवार, पूर्व पार्षद मिंटू उर्फ भूपेंद्र सिकरवार और विनय सिकरवार के खिलाफ 341 सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया है. जिनमें से पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. वहीं कल शनिवार को हुए उपद्रव के मामले में पुलिस ने घायल महिला के पति की शिकायत पर 19 नामजद आरोपी होलापुरा गांव निवासी कृष्णा गुर्जर, भेंसौरा गांव निवासी पवन गुर्जर, मेवदा गांव निवासी महेश गुर्जर, सिद्ध नगर निवासी सौरभ गुर्जर, श्यामवीर गुर्जर, राजा गुर्जर, जौरी गांव निवासी भोला गुर्जर, जनकपुर गांव निवासी राहुल गुर्जर, रिंकू विधोड़ी, आश गुर्जर, मसूदपुर निवासी बॉबी गुर्जर, वनखंडी रोड निवासी दीपू गुर्जर, संदीप बैसला, गुरुदेव गली निवासी ऐदल मावई, बिस्मिल नगर निवासी सुमित कंषाना, विंडवा निवासी भाेलू गुर्जर, हेतमपुर निवासी राहुल खटाना, वमरौली के श्यामवीर गुर्जर, कैमरा गांव के संजय गुर्जर सहित 25 अन्य आरोपियों के खिलाफ बलवा, फायरिंग और हत्या के प्रयास सहित 8-8 धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. इनमें से पुलिस 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

  • पुलिस ने घायल महिला के पति को बनाया फरियादी

गोलियों की आवाज से मुरैना के गोपालपुरा वनखंडी रोड पर शनिवार की दोपहर पौन घंटे तक थर्राता रहा उस सनसनीखेज मामले में कोतवाली पुलिस ने घायल महिला के पति प्रदीप शर्मा को फरियादी बनाया है. जिसका उपद्रव की घटना से कोई लेना-देना नहीं है. पुलिस ने ऐसा इसलिए किया ताकि राजनीतिक रसूख वाले युवकों को सजा होने से बचाया जा सके. क्योंकि 19 नामजद आरोपियों के दबाव के आगे प्रदीप शर्मा कोर्ट में उनके खिलाफ दमदारी से बयान नहीं दे पाएगा. फरियादी के बयान से पलटते ही आरोपी सजा पाने से बच जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.