ETV Bharat / state

8 माह में तीसरी बार हटाया गया बीआर मैरिज गार्डन का अतिक्रमण

author img

By

Published : Jan 19, 2021, 9:19 PM IST

शहर में नगर निगम ने तीसरी बार बीआर मैरिज गार्डन के अतिक्रमण को हटाया. इससे पहले दो बार गार्डन पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हो चुकी है.

Encroachment of BR Marriage Garden removed
बीआर मैरिज गार्डन का अतिक्रमण हटाया गया

मुरैना। नगर निगम के दस्ते ने नैनागढ़ रोड स्थित बीआर मैरिज गार्डन का अतिक्रमण तीसरी बार मंगलवार को तोड़ दिया. नगर निगम दस्ते ने पहले भी दो बार यहां से अतिक्रमण हटा चुका है, लेकिन बीआर गार्डन के मालिक ने उसी जगह पर फिर से निर्माण कर अतिक्रमण कर लिया था. नगर निगम की टीम जब बीआर मैरिज गार्डन पहुंची और अतिक्रमण हटाने लगी तो मैरिज गार्डन का मालिक उसका विरोध करने लगा, लेकिन दस्ते ने कुछ देर बाद अतिक्रमण को धराशाई कर दिया.

बीआर मैरिज गार्डन का अतिक्रमण हटाया गया

नैनागढ़ रोड स्थित बीआर मैरिज गार्डन से सटकर शहर का पुराना नाला नंबर एक है, इस नाले पर नगर निगम 21 करोड़ से अधिक की लागत से भूमिगत कराने का कार्य करा रही है. कब्रिस्तान, गणेशपुरा से लेकर नैनागढ़ रोड होते हुए एमएस रोड बाइपास तिराहे तक भूमिगत नाले का काम करने के बाद 60 फीट चौड़ी सड़क का निर्माण करवा रही है.

बीआर मैरिज गार्डन का करीब 15 फीट निर्माण नाले की जमीन पर पाए जाने पर लगभग 6 महीने पहले गार्डन की दीवार से लेकर अन्य कई निर्माण तोड़ दिए थे. इसके कुछ महीने बाद फिर से दीवार का निर्माण हुआ. उसके बाद नगर निगम के भवन अधिकारी केके शर्मा बुल्डोजर लेकर पहुंचे और अतिक्रमण को तुड़वा दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.