ETV Bharat / state

मुरैना: विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर आयोजित किया गया क्रिकेट मैच

author img

By

Published : Dec 3, 2019, 11:19 PM IST

मुरैना में विकलांगों के लिए क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ मुरैना विधायक रघुराज कंषाना ने किया.

Disabled cricket match held in Morena
विकलांग क्रिकेट मैच का आयोजन

मुरैना। जिले के भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में विकलांग क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें मध्यप्रदेश और राजस्थान की टीमों के बीच मैच खेला गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ मुरैना विधायक रघुराज कंषाना ने किया. इस दौरान जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे. खिलाड़ियों ने सरकार और प्रशासन की इस पहल की तारीफ की और उनका धन्यवाद दिया.

विकलांग क्रिकेट मैच का आयोजन

हालांकि केंद्र सरकार सहित सभी प्रदेश सरकारों से विकलांग खिलाड़ियों के लिए सुविधाएं दिए जाने की भी मांग की है. जिला प्रशासन मुरैना और सामाजिक न्याय विभाग ने नगर निगम के सहयोग से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. मैच देखने के लिए लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला.

शुभारंभ करने पहुंचे मुरैना विधायक रघुराज कंषाना ने दिव्यांग खिलाड़ियों का प्रोत्साहित किया. साथ ही कहा कि 'पहली बार देखने को मिल रहा है कि मुरैना में दिव्यांग क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है. खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए आगामी समय मे बड़े- बड़े आयोजन किए जाएंगे'.

Intro:एंकर - मुरैना में विकलांग क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मुरैना के भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में मध्यप्रदेश और राजस्थान की विकलांग क्रिकेट टीमों के बीच मैच खेला गया।जिसका शुभारंभ मुरैना विधायक रघुराज कंषाना ने बैटिंग व बोलिंग कर किया।जिसमें राजस्थान क्रिकेट टीम ने 36 रनों से जीत दर्ज की मध्य प्रदेश सरकार जिला प्रशासन मुरैना और सामाजिक न्याय विभाग ने नगर निगम मुरैना के सहयोग से किर्केट मैच का आयोजन किया गया। मैच देखने के लिए मुरैना के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। जिला प्रशासन की तरफ से अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। खिलाड़ियों ने सरकार और प्रशासन की इस पहल की तारीफ की और उनका धन्यवाद दिया। हालांकि केंद्र सरकार सहित सभी प्रदेश सरकारों से विकलांग खिलाड़ियों के लिए अन्य सुविधाएं दिए जाने की मांग की।


Body:वीओ1 - मुरैना स्टेडियम में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की जिसमें राजस्थान के खिलाड़ियों ने 12 ओवरों में 32 चौके लगाकर नॉटआउट रहते हुए 158 रन बनाए। जिसमें राजस्थान के कैप्टन ने 93 रन बनाकर नॉटआउट रहे,,जिसके जवाब में उतरी मध्य प्रदेश की टीम 123 पर सिमट गई खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। लोगों के सपोर्ट को लेकर राजस्थान की टीम ने भी तारीफ की साथ ही मध्य प्रदेश सरकार जिला प्रशासन का भी धन्यवाद दिया कि उन्होंने इस तरह के आयोजन में उनको मौका दिया। हालांकि राजस्थान के कैप्टन ने अपनी राजस्थान की सरकार की अनदेखी की बात रखते हुए उन्होंने अपने दर्द भी बयां किया।

बाइट1 - रहमान खान - खिलाड़ी कैप्टन राजस्थान।
(सफेद ड्रेस पहने हुए है)

वीओ2 - मध्य प्रदेश की टीम पहले भी कई प्रदेशों में खेल चुकी है। राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके खिलाड़ियों ने भी सरकार से विकलांग स्पोर्ट्स को लेकर अन्य सुविधाओं के लिए सरकार से मांग की। सरकार सहयोग करेगी तो इस क्रिकेट को ओर भी बेहतर किया जा सकता है।अभी 10 देशों की विकलांग क्रिकेट टीम है जिनके बीच अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन भी किया जाता है। लोगों को भी जागरूक करने की जरूरत है कि विकलांग भी खेल सकते हैं आज जिन लोगों ने मैच देखा उनका भरोसा हुआ कि ये भी खेल सकते है ओर ये भी खेल होता है।

बाइट2 - कबीर सिंह - खिलाड़ी कैप्टन मध्यप्रदेश।





Conclusion:वीओ3 - किर्केट मैच का शुभारंभ करने पहुंचे मुरैना विधायक रघुराज कंषाना ने विंकलांग खिलाड़ियों का प्रोत्साहित किया।कहा कि मुरैना में पहली बार राजस्थान व मध्यप्रदेश की टीमों के बीच राज्य स्तरीय मैच सबके सहयोग से हो रहा है।देखने को मिल रहा है कि मुरैना में पहली बार विंकलांग किर्केट मैच का आयोजन किया जा रहा है। खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए आगामी समय मे बड़े बड़े आयोजन किए जाएंगे।हमारा प्रयास होगा कि दिव्यांगों के लिए जो जो योजना शासन की है उनसे उनको प्रोत्साहित किया जाएगा।

बाइट3 - रघुराज कंषाना - विधायक मुरैना।


वीओ4 - विश्व विकलांग दिवस पर क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें सरकार की मंशा के अनुसार जिला प्रशासन, नगर निगम और सामाजिक न्याय विभाग ने इसका आयोजन किया गया। इस तरह के प्रयास सभी जगह होने चाहिए जिससे कि विंकलांग व लोगों में इन खेलों के प्रति उत्साह बढे। सरकार इसमें प्रयास कर रही है पर लोगों को भी इसका हिस्सा बनाने की जरूरत है।

बाइट4 - रहीम चौहान - पीआरओ नगर निगम मुरैना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.