ETV Bharat / state

मंदसौर में हीरोइन की बड़ी खेप बरामद, नॉर्थईस्ट इंडिया से राजस्थान तस्करी की जा रही थी करोड़ों की ड्रग

author img

By

Published : May 3, 2023, 10:56 PM IST

एमपी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मंदसौर से 20 करोड़ रुपए कीमती मादक पदार्थ जब्त किया है. यह मादक पदार्थ मणिपुर के इंफॉल से राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में तस्करी के जरिए ले जाया जा रहा था.

mp police action on illegal drug peddlers
मंदसौर में हीरोइन की बड़ी खेप बरामद

मंदसौर में हीरोइन की बड़ी खेप बरामद

मंदसौर। नार्थ ईस्ट इंडिया से देश के कई हिस्सों में सप्लाई किए जाने वाले अवैध मादक पदार्थ के मामले में अंतरराष्ट्रीय तस्करों ने अब प्रदेश के मालवा इलाके को मेन रूट बना लिया है. शामगढ़ थाना पुलिस ने ऐसे ही एक मामले में मंगलवार रात के वक्त इलाके से गुजर रहे एक ट्रक से 20 किलो अवैध हैरोइन जब्त की है. इस बड़ी खेप की सप्लाई के मामले में पुलिस ने राजस्थान के जोधपुर जिले के तस्कर कालू सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ऑपरेशन में बरामद हुए मादक पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 20 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

कई बड़े तस्कर शामिल: मुखबिर की टिप पर शामगढ़ थाना पुलिस ने आधी रात के वक्त मेलखेड़ा इलाके से गुजर रहे एक ट्रक को रोककर तलाशी ली. इसी दौरान ट्रक में खुफिया तरीके से बनाए गए एक बॉक्स से प्लास्टिक के 4 पैकेट में भरी 20 किलो 320 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की है. इस मामले में ट्रक ड्राइवर कालू सिंह भाटी ने पूछताछ के दौरान बंटी माली निवासी जोधपुर के अलावा रफ्तार खान और महावीर सिंह निवासी छोटी सादड़ी के तस्करों के शामिल होने का खुलासा किया है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी इस अवैध मादक पदार्थ को मणिपुर के इंफॉल से राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की छोटी सादड़ी तहसील के तस्करों को डिलीवरी देने वाला था.

प्रदेश का सबसे बड़ा मामला: प्रदेश में हेरोइन की इतनी बड़ी खेप बरामद होने का यह अब तक का सबसे बड़ा मामला बताया जा रहा है. इस माल की जब्ती के बाद पुलिस अधिकारी इस गैंग से जुड़े तस्करी के तमाम तारों की तहकीकात कर रही है. बता दें कि नार्थ ईस्ट इंडिया से राजस्थान और गुजरात को सप्लाई किए जाने वाले मादक पदार्थ की बड़ी खेप के खुलासे का पुलिस ने एक महीने में ही यह दूसरा मामला उजागर किया है. माना जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय तस्कर इस इलाके को अब मेन ट्रैक के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं ऐसे में पुलिस और नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी ज्यादा सतर्क नजर आ रहे हैं.

Also Read

रतलाम में ब्राउन शुगर के साथ मां-बेटे गिरफ्तार: रतलाम जिला पुलिस ने बुधवार को मां-बेटे को ब्राउन शुगर की कथित रूप से तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 505 ग्राम एमपी में बार्डर पार से आ रही ड्रग्स, भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत 15 जिलों में दर्जनों गैंग सक्रियमादक पदार्थ जब्त की है. इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है. पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रतलाम की स्टेशन रोड पुलिस ने मल्लिका खातून (55) और उसके बेटे अफजल खान (24) को बस से इंदौर की ओर जाते वक्त गिरफ्तार किया. दोनों महाराष्ट्र के अकोला के निवासी हैं.

NDPS एक्ट में मामला दर्ज: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों की तलाशी में इनके पास से 505 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर जब्त की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है. बहुगुणा ने बताया कि दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक पूछताछ में जानकारी मिली है कि यह ब्राउन शुगर मंदसौर से आई थी और रतलाम में किसी रिश्तेदार के माध्यम से आरोपियों ने प्राप्त की. पुलिस इसके नेटवर्क का पता लगा रही है. बहुगुणा ने बताया कि आरोपी अफजल के खिलाफ अकोला में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत एक मामला दर्ज है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.