ETV Bharat / state

मंडला के नए SP ने संभाला पदभार, कहा: रेत और शराब की अवैध बिक्री पर होगी कार्रवाई

author img

By

Published : Nov 5, 2020, 7:21 PM IST

पुलिस अधीक्षक के रूप में यशपाल सिंह राजपूत ने अपना पदभार संभाल लिया है, जो मंडला जिले के माहौल को समझने की कोशिश कर रहे है. इस दौरान उन्होंने कहा कि, अवैध रेत उत्खनन, परिवहन और शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी.

Superintendent of Police Yashpal Singh Rajput
पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत

मंडला। बीते 1 सप्ताह पहले पुलिस कप्तान के रूप में यशपाल सिंह राजपूत ने अपना पदभार संभाला है. पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण करने के बाद से वह लगातार जिले के माहौल को समझने की कोशिश कर रहे हैं. उनका कहना है कि, वैसे तो मण्डला बहुत ही शांत जिला है. यहां के लोग बहुत शांतिप्रिय हैं, लेकिन जिले में रेत और अवैध शराब की बिक्री की शिकायतें लगातार मिल रही हैं, जिन पर जल्द से जल्द लगाम लगाने का प्रयास किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों पर भी खासतौर पर ध्यान देने की बात कही है, जिससे अमन-चैन और शांति का वातावरण बना रहे.

यशपाल सिंह राजपूत ने संभाला अपना पदभार

पढ़ें: सीधी के नए SP ने संभाला पदभार, कहा-जिले में अपराधों पर लगेगी रोक

बता दें कि, जिले के आसपास के इलाकों में दर्जनों रेत की खदानें हैं, जहां से अवैध तरीके से रेत निकाली और बेची जाती हैं. दूसरी तरफ नगर में आसानी से ढाबों और पान के ठेलों के जरीए शराब घर तक पहुंचाई जा रही है. इसी संबंध में एसपी का पदभार संभाल रहे आईपीएस यशपाल सिंह राजपूत ने जिले भर में लगातार अवैध रेत के उत्खनन, परिवहन और शराब की अवैध बिक्री पर जल्द ही ठोस कार्रवाई की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.