ETV Bharat / state

आधार कार्ड नंबर, फिंगर प्रिंट... और खाते से पैसे गायब, बेहद जरुरी खबर

author img

By

Published : Feb 10, 2020, 4:35 PM IST

हिरदेनगर पुलिस चौकी ने डिजिटल इंडिया सर्वे के नाम पर लोगों के आधार कार्ड नंबर और उनके फिंगर प्रिंट लेकर उनके खातों से धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल आगे की पूछताछ जारी है.

police-arrested-by-a-gang-of-money-account-holders
खातों से धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों गिरफ्तार

मंडला। अगर आपके मोबाइल में ये मैसेज आए कि आपके खाते के सारे पैसे गायब हो गए हैं, तो जाहिर से बात है आपको झटका लगेगा. हम आपको डरा नहीं रहे, बल्कि सावधान कर रहे हैं कि जब भी आप किसी को अपनी डिटेल दें तो बेहद सावधानी बरतें. खबर महाराजपुर के हिरदेनगर इलाके की है, जहां पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो डिजिटल इंडिया सर्वे के नाम पर पहले लोगों का आधार कार्ड नंबर पूछते और उनके फिंगर प्रिंट लेकर उनके खातों से पैसे उड़ा लेते थे.

खातों से धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों गिरफ्तार

गिरोह की ठगी का ये है तरीका
दरअसल बचरोड़ी गांव में 6 फरवरी को 2 लोग गांव में पहुंचे और खुद को डिजिटल इंडिया का सर्वे करने वाला बताया. बातों-बातों में इन्होंने गांव की महिलाओं से आधार कार्ड नंबर और उनके फिंगर प्रिंट अपने मोबाइल से स्कैन कर लिए. ये आरोपी ये बात कह कर गांव से निकल गए कि अगले दिए आएंगे, लेकिन वो नहीं आए. गांववालों को उस वक्त इस बात का एहसास हुआ जब उन महिलाओं ने पासबुक एंट्री कराई. उनके खातों से 10 हजार, 3 हजार और एक बार 5 हजार किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर हो चुके थे.

ऐसे आए गिरफ्त में..
ये दोनों आरोपी कुछ दिन बाद फिर गांव में आए, जैसे ही गांववालों ने इन्हें देखा इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि फिनो पेमेंट बैंक के फिनो मित्रा एप का वो पिछले एक साल से इस्तेमाल कर रहे थे और इसी के जरिए सर्वे के नाम पर लोगों की पूरी डिटेल लेकर उनसे खातों से पैसे गायब कर देते थे.

अब तक कई लोगों को बनाया शिकार
आरोपियों ने पूछताछ में अभी तक कुल 7 लोगों के खातों सो वो 21 हजार रुपए से अधिक की राशि के हेरफेर की बात कबूल की है. पूछताछ में कई और मामले सामने की उम्मीद है. इन धोखेबाजों के पास से मोबाइल और फ्रिंगर प्रिंट स्कैनर मशीन जब्त की गई है जिन्हें जांच के लिए साइबर एनलिसिस के लिए भेजा जाएगा.

Intro:मंडला जिले की हिरदेनगर पुलिस चौकी के द्वारा एक ऐसे गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की गई है जो डिजिटल इंडिया सर्वे के नाम पर लोगों के आधार कार्ड नंबर और उनके फिंगरप्रिंट लेकर उनके खातों से धोखाधड़ी करते हुए पैसे अपने खातों में ट्रांसफर कर लेते थे।


Body:थाना महाराजपुर की हिरदेनगर चौकी के अंतर्गत ग्राम बचरोड़ी में 6 फरवरी को 2 लोगों द्वारा गांव पहुंचकर लोगों से स्वयं को डिजिटल इंडिया का सर्वे करने वाला बताया गया और गांव की महिलाओं से आधार कार्ड नंबर और उनके फिंगरप्रिंट मोबाइल स्कैनर की मदद से ले लिए गए और दूसरे दिन फिर आने की बात कहकर ये दोनों चले गए गांव वालों को जब कुछ गड़बड़ी का एहसास हुआ तो 3 महिलाओं द्वारा पासबुक एंट्री कराई गई जिनके खातों से 10हज़ार,3 हज़ार और 5 हज़ार किसी अन्य खाते में ट्रांसफर हो चुके थे। गांव वालों के द्वारा दोबारा फिर से आए हुए इन युवकों को पकड़ लिया गया और चौकी को इसकी सूचना दी गई जिसके बाद कुल 4 लोगों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर तीन आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया गया है आरोपियों से पूछताछ पर उन्होंने बताया है कि फिनो पेमेंट बैंक के फिनो मित्रा एप का पिछले 1 साल से उपयोग कर रहे हैं और इसी ऐप के जरिए लोगों से सर्वे करने के नाम पर धोखाधड़ी कर उनके आधार नंबर और फिंगरप्रिंट प्राप्त कर उनके खाते की जानकारी लेने के बाद अपने या दोस्तों के खाते में वह पैसे ट्रांसफर कर लिया करते थे ये आरोपी अभी तक पूछताछ में कुल 7 लोगों के खाते से 21हज़ार रुपये ट्रांसफर कराया जाना सामने आया है आरोपीयों से और पूछताछ जारी है जिनके पास से मोबाइल और फिंगर प्रिंट स्कैनर मशीन जप्त की गई है। Conclusion:आरोपियों के मोबाइल साइबर एनालिसिस के लिए भेजे जाएंगे।इन आरोपी के धनेश उर्फ धनुष पिता रामदयाल धुर्वे उम्र 25 साल निवासी ग्राम खजरी बनेरी थाना घुघरी, मूलचंद मरकाम पिता सुब्बो लाल मरकाम उम्र 25 साल निवासी ग्राम किसली थाना बिछिया,संजीव उर्फ अरुण पिता मोतीलाल परते उम्र 22 साल चौकी अंजनिया है।

बाईट-- दीपक कुमार शुक्ला,पुलिस अधीक्षक मंडला।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.