ETV Bharat / state

भीषण गर्मी से वन्य जीवों को मिलेगी राहत, कान्हा नेशनल पार्क में किये गये ये खास प्रबंध

author img

By

Published : May 19, 2023, 6:54 PM IST

wildlife playing in artificial water source
कृत्रिम जल स्रोत में खेल रहे वन्यजीव

मंडला में मौजूद कान्हा नेशनल पार्क में वन जीवों के लिए आर्टिफिशियल जल स्त्रोत की व्यवस्था प्रबंधक द्वारा की गई है. इसमें हमेशा जानवर अठखेलियां करते दिखाई देते हैं.

मंडला में जानवरों के लिए बना आर्टिफिशियल जल स्त्रोत

मंडला। प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर लगातार जारी है. ऐसे में इंसान से लेकर वन जीवों को भी पानी की बेहद जरुरत होती है. इसी वजह से मंडला कान्हा नेशनल पार्क में भीषण गर्मी में ठंडक का एहसास दिलाने के लिए यहां के कर्मचारियों ने विशेष प्रबंध किए हैं. उन्होंने वन जीवों के लिए ऑर्टिफिशियल जल स्त्रोत बना दिया है, जिसमें वन जीव कभी नहाते को कभी अठखेलियां करते नजर आते हैं.

जानवरों के लिए बना आर्टिफिशियल जल स्त्रोत: सुप्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्क इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है. लोग इस भीषण गर्मी में कान्हा नेशनल पार्क का रुख कर रहें. यहां वे सुंदर प्राकृतिक नजारों के साथ-साथ वन्य जीवों का भी दीदार कर रहे हैं. वहीं, इस गर्मी में कान्हा प्रबंधन ने पार्क के अंदर जल स्रोतों के लिए कृत्रिम सॉसर (कुंड) बना रखा है, इन्हें पानी से रोज भर दिया जाता है. वहीं, प्राकृतिक तालाबों को सूखने नहीं दिया जा रहा. इतना ही नहीं टैंकर की व्यवस्था भी पार्क के अंदर की गई है. वन्य जीवों की बात की जाए तो टाइगर का कुनबा अक्सर तालाब और सॉसर में अपने आप को ठंडा करता या फिर चहलकदमी करता दिखाई दे जाता है.

Mandla Kanha National Park: बाघिन को 5 शावकों के साथ देखकर रोमांचित हुए पर्यटक, पार्क में इस समय हैं 25 कब

एमपी के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघिन और शावकों की अठखेलियां देख पर्यटक उत्साहित, Video Viral

पर्यटकों की बढ़ी संख्या: प्रबंधन की बात की जाए तो गर्मी के इस मौसम के मद्देनजर रेंजर्स को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे जल स्रोतों की मॉनिटरिंग करते रहें. इस गर्मी के मौसम में पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. कान्हा नेशनल पार्क में पर्यटक प्रमुखता से टाइगर के कुनबे को देखने आते हैं. अभी तक की जानकारी में 100 वयस्क टाइगर्स और 30 से 35 शावक हैं जो कान्हा पार्क की शोभा बढ़ा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.