ETV Bharat / state

Khargone Violence:शादियों पर भी दंगे की मार, कर्फ्यू में शादी रचाई, बाइक पर हुई दुल्हन की विदाई

author img

By

Published : Apr 16, 2022, 4:40 PM IST

khargone curfew marriage
खरगोन कर्फ्यू के बीच शादी

खरगोन में बीते 7 दिनों से लगे कर्फ्यू के बीच एक परिवार ने अपनी बेटी की शादी की, लेकिन इस शादी में न बैंड बाजा था, न कोई बारात निकली और न ही दुल्हन की पारंपरिक तरीके से विदाई हुई. शादी के बाद दूल्हा दुल्हन को बाइक पर ही ससुराल लाया. (khargone curfew marriage) (Khargone Unique marriage)

खरगोन। मध्य प्रदेश के हिंसा प्रभावित खरगोन में हालात पटरी पर लौट रहे हैं, लेकिन कर्फ्यू अभी जारी है. जिससेलोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शहर में कर्फ्यू के चलते कई शादियां रद्द कर दी गई हैं. लेकिन इस बीच एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक दुल्हे को अपनी दुल्हनिया को बाइक पर ही विदा कराकर घर लाना पड़ा. कर्फ्यू को देखते हुए दुल्हन के परिजनों ने भी मोटरसाइकिल पर ही बेटी को विदा करने से कोई एतराज नहीं जताया.(khargone marriage during curfew)

खरगोन कर्फ्यू के बीच अनोखी विदाई: शुक्रवार को तोताराम नागराज की बेटी दीपिका की शादी थी. दुल्हा था लखन भालसे. इस शादी में ना तो बैंड बजा, न कोई बारात निकली और ना ही परंपरा के मुताबिक विदाई हुई. शादी में केवल दोनों परिवार के लोग ही शामिल हुए और शादी के बाद बाइक पर ही दुल्हन को दुल्हे के साथ विदा कर दिया गया. दुल्हा-दुल्हन के परिवार वालों ने बताया कि चार महीने पहले से शादी की तैयारियां चल रही थी, लेकिन अचानक दंगे होने के बाद कर्फ्यू लग जाने से पूरी तैयारियों पर पानी फिर गया. सब चीज बुक होने के बाद भी वर-वधू की शादी सादा तरीके से करनी पड़ी, जिसमें दूल्हा भी बिना घोड़ी के आया और दुल्हन की विदाई भी बाइक पर करनी पड़ी. (Khargone bride vidai on Bike)

वर-वधू ने जताया अफसोस: वर-वधू का कहना है कि शादी इस तरीके से होगी उन्होंने सोचा नहीं था, और इस बात का उन्हें बेहद बुरा लग रहा है कि मेहमान शामिल नहीं हो सके. जोड़ी का कहना था कि उनकी तैयारियां तो पूरी थीं, लेकिन ये शादी मजबूरी में करनी पड़ी.

हिंसा ने नहीं उठने दी खरगोन की बेटी की डोली, उपद्रवियों ने मचाया उत्पात, लूट ले गए सारा सामान, सुनें परिवार की जुबानी दर्द की कहानी...

रामनवमी पर हुए दंगे के बाद से लगा है कर्फ्यू : राम नवमी के अवसर पर चल समारोह पर पथराव होने के बाद वहां भगदड़ मच गई. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच बढ़े गुस्से और विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. हिंसा के दौरान कुछ लोगों ने पेट्रोल बम भी फेंके थे. इस पूरे घटनाक्रम में आम जनता समेत 20 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. इस मामले में सरकार ने कड़ा एक्शन लिया है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. पुलिस ने 120 से ज्यादा लोगों को अब तक हिरासत में लिया है. वहीं सरकार के आदेश पर आरोपियों के मकानों को जमींदोज कर दिया गया. (Ram navami Khargone violence)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.