ETV Bharat / state

Khargone Violence update: खरगोन में जारी कर्फ्यू में आज मिलेगी 6 घंटे की ढील, दंगा पीड़ितों के बीच पहुंचे उच्च अधिकारी

author img

By

Published : Apr 20, 2022, 8:56 AM IST

खरगोन में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद लगा कर्फ्यू अभी जारी है. बुधवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक कर्फ्यू में छूट दी गई है. इसके साथ ही पोस्ट ऑफिसों और बैंकों को खोलने की अनुमति दी गई है, लेकिन वाहनों के इस्तेमाल पर अभी भी पाबंदी है. इधर, एसीएस राजेश राजोरा और एडीजीपी विपिन माहेश्वरी ने दंगा ग्रस्त इलाकों का दौरा किया. उन्होंने प्रभावित स्थलों, घरों को देखा एवं दोनों पक्षों के साथ बैठक कर बातचीत की. (MP Khargone violence) (Relaxation in curfew for 6 hours)

Officers reached Violence Affected Area
अधिकारी पहुंचे दंगा पीड़ितों के बीच

खरगोन। प्रशासन ने दंगा प्रभावित खरगोन जिले में कर्फ्यू में कुछ राहत दी है. आज बुधवार को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ढील रहेगी. इसके लिए मंगलवार को ही आदेश जारी कर दिये गए थे. हालांकि इस दौरान पुलिस प्रशासन कड़ी नजर रखेगा. राहत की बात है कि इस दौरान बैंकों और पोस्ट ऑफिसों को खोलने की भी अनुमति दी गई है. बैंक और पोस्ट ऑफिस 10 अप्रैल को हुई घटना के बाद से बंद थे. वहीं, छूट के दौरान वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा.

अधिकारी पहुंचे दंगा पीड़ितों के बीच

अधिकारियों ने किया दंगा ग्रस्त इलाकों का दौरा: रामनवमी के दिन हुई हिंसा के बाद एसीएस राजेश राजोरा और एडीजीपी विपिन माहेश्वरी (ADGP Vipin Maheshwari) ने दंगा ग्रस्त इलाकों (Violence Affected Area) का दौरा किया. दौरे के बाद जिला कलेक्टर और एसपी को जरूरी निर्देश दिए. कलेक्टर अनुग्रह पी ने बताया कि दोनों अधिकारियों ने दंगा ग्रस्त इलाकों में जाकर पीड़ितों से मुलाकात की. साथ ही शासन की तरफ से पीड़ितों को मिलने वाली एक करोड़ की राशि जल्द से जल्द वितरित करने के आदेश दिये हैं.

पीड़ितों को मकान बनाकर दिए जाएंगे: खरगोन कलेक्टर अनुग्रह पी (Collector Anugraha P) ने बताया कि सीएम की मंशा के अनुसार दंगा पीड़ितों को मकान बनाकर दिए जाएंगे. अभी सर्वे का कार्य चल रहा है, साथ ही रणनीति बनाई जा रही है. प्रशासन ने शांति समिति की बैठक ली है, जिसमें दोनों तरफ के प्रतिनिधियों की बातें सुनी गई हैं. एडीजीपी विपिन माहेश्वरी ने सभी से मिल-जुलकर रहने एवं शांति बनाये रखने को कहा है. उन्होंने आश्वस्त किया है कि उपद्रवियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी.

Khargone Violence: खरगोन का पलटू राम, दिव्यांग वसीम शेख ने एक बार फिर पलटा अपना बयान कहा cctv फुटेज से तलाशे जाएं आरोपी

यह है पूरा मामला: राम नवमी के अवसर पर चल समारोह में समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया, जिससे वहां भगदड़ मच गई. दोनों पक्षों का गुस्सा बढ़ा तो, विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. हिंसा के दौरान कुछ लोगों ने पेट्रोल बम भी फेंके थे. इस पूरे घटनाक्रम में आम जनता समेत 20 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. इस मामले में सरकार ने कड़ा एक्शन लिया है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. पुलिस ने 153 से ज्यादा लोगों को अब तक हिरासत में लिया है. वहीं सरकार के आदेश पर आरोपियों के मकानों को जमींदोज कर दिया गया.

(Violence on Ram navami in khargone) (ADGP Vipin Maheshwari in Khargone) (Officers reached Violence Affected Area)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.