ETV Bharat / state

हॉस्टल अधीक्षक के खिलाफ छात्रों ने की कार्रवाई की मांग, जानें क्या है पूरा मामला

author img

By

Published : Nov 8, 2019, 1:45 PM IST

खड़वा में आदिम जाति विकास विभाग के छात्रावास के छात्रों ने विभाग आयुक्त से छात्रावास अधीक्षक के निलंबन की मांग की है. छात्रों का आरोप है कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया.

हॉस्टल अधीक्षक के खिलाफ प्रदर्शन

खंडवा। आदिम जाति विकास विभाग के तहत आने वाले आदिवासी छात्रावास के बच्चों ने हॉस्टल अधीक्षक के खिलाफ प्रदर्शन किया. छात्रों आरोप है कि एक नवंबर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस को छात्रावास स्थापना दिवस के रूप में मनाए जाने के निर्देश दिए गए थे. लेकिन छात्रावास में अधीक्षक ने कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया और न ही उन्हें बुलाया गया. इस पर छात्रों ने विभाग के आयुक्त से मिलकर अपना आक्रोश जताते हुए अधीक्षक पर कार्रवाई की मांग की है.

हॉस्टल अधीक्षक के खिलाफ प्रदर्शन

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर आदिम जाति विकास विभाग के आदेश पर छात्रावास में कार्यक्रम का आयोजन होना था. इसमें खेलकूद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुतिकरण, सहभोज और पुरस्कार वितरण किया जाना था. लेकिन छात्रावास में किसी तरह का कोई आयोजन नहीं किया गया.

इस पर अधीक्षक का कहना था कि, छात्रावास में स्थापन दिवस कार्यक्रम के लिए एक दिन पहले ही छात्रों को सूचित कर दिया गया था. लेकिन कार्यक्रम में बच्चों की संख्या कम थी और कार्यक्रम शासन के अनुसार ही हुआ था. पूरे मामले पर आदिम जाति विकास विभाग के आयुक्त नीलेश रघुवंशी ने संज्ञान लेते हुए अधीक्षक से जवाब तलब किया है. रघुवंशी का कहना है कि जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Intro:खंडवा - आदिम जाति विकास विभाग के तहत आने वाली आदिवासी छात्रावास के बच्चों द्वारा आज छात्रावास अधीक्षक के खिलाफ प्रदर्शन किया छात्रों का कहना हैं कि एक नवंबर के दिन मध्यप्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया था उस दिन विभाग की ओर इस दिन को छात्रावास स्थापना दिवस के रूप में मनाने के निर्देश थे लेकिन हमारे छात्रावास में अधीक्षक द्वारा कोई कार्यक्रम आयोजित नही किया और ना हमें बुलाया गया. इस पर छात्रों ने विभाग के आयुक्त से मिलकर अपना आक्रोश जताते हुए अधीक्षक पर कार्रवाई की मांग की हैं.




Body:दरअसल एक नवंबर को समूचे मध्यप्रदेश में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया हैं जबकि विकास विभाग की ओर से इस दिन को आदिवासी छात्रावास में छात्रावास स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाना था. छात्रों का आरोप हैं अधीक्षक द्वारा इस दिन कोई कार्यक्रम नही मनाया गया. इस दिन खेलकूद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुतिकरण , सहभोज और पुरुस्कार वितरण किया जाना था लेकिन छात्रावास में किसी तरह का आयोजन नही किया गया. इसके विरोध में छात्रों से आयुक्त से अधीक्षक को निलंबन की मांग की हैं.

byte - राहुल कनाडे, जिलाध्यक्ष, म. प्र.अनुसूचित जाति जनजाति छात्रसंघ

वहीं अधीक्षक का कहना था कि छात्रावास स्थापन दिवस कार्यक्रम के लिए उनके द्वारा एक दिन पूर्व छात्रों को सूचित कर दिया गया था. लेकिन कार्यक्रम में बच्चों की संख्या कम थी कार्यक्रम शासन के अनुसार ही हुआ था.
byte - बलराम सिंह रावत, छात्रावास अधीक्षक


Conclusion:वहीं इस पर आदिम जाति विकास विभाग के आयुक्त नीलेश रघुवंशी द्वारा संज्ञान लेते हुए अधीक्षक से उत्तर मांगा गया हैं उसके बाद कार्रवाई की जाएगी

byte - नीलेश रघुवंशी, आयुक्त, आदिम जाति विकास विभाग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.