ETV Bharat / state

Khandwa Mayor Election: नगर सरकार बनाने में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला, परिणाम का इंतजार

author img

By

Published : Jul 17, 2022, 6:16 AM IST

खंडवा में नगर सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच अहम मुकाबला माना जा रहा है. नगरीय निकाय (Khandwa Urban Body Election) का मतदान होने के बाद से दोनों ही दल के प्रत्याशियों के साथ जनता को भी परिणाम का इंतजार है. 17 जुलाई को मतगणना का दिन है और आज के ही दिन महापौर सहित पार्षद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला तय हो जाएगा. (Khandwa mayor candidates waiting for results) (Khandwa mayor election)

Khandwa mayor candidates results
महापौर प्रत्याशियों को परिणाम का इंतजार

खंडवा। नगरीय निकाय चुनाव के महापौर और पार्षद प्रत्याशियों को मिले वोट की मतगणना रविवार के दिन यानी की 17 तारीख को सुबह 9 बजे से शुरु होगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. मतगणना शहर के सुंदरबाई गुप्ता स्कूल में होगी. सुबह 9 बजे से बैलेट पेपर के वोट की गणना के बाद ईवीएम खुलेगी. 11 बजे तक स्पष्ट रूप से रुझान आने शुरू हो जाएंगे. सबसे पहले वार्ड पार्षद के नतीजे सामने आएंगे. खंडवा शहर में 50 वार्ड हैं. इनकी मतगणना के लिए 50 टेबल लगाए गए हैं. कुछ वार्डों में 3 राउंड तो कुछ वार्डों में 2 राउंड में मतगणना पूर्ण होगी.

प्रत्याशियों की राजनीतिक पृष्ठभूमि: खंडवा में कांग्रेस से आशा मिश्रा तो वहीं भाजपा से अमृता यादव महापौर पद के लिए चुनाव मैदान में हैं, दोनों प्रत्याशियों की राजनीतिक पृष्ठभूमि की बात की करें तो जनता के साथ पार्टी में भी लंबी पकड़ है. अमृता यादव अशोक नगर में सरपंच पद भी रह चुकी हैं, इसके साथ ही भाजपा की महिला मोर्चा के कई पदों पर रहकर काम कर चुकी हैं. इनके ससुर स्व. हुकुमचंद यादव खंडवा विधानसभा से 4 बार विधायक रह चुके हैं. साथ ही अमृता यादव के पति अमर यादव निगम अध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं.

मतगणना में गड़बड़ी पर हेलीकॉप्टर से मौके पर पहुंचेंगे कमलनाथ, BJP का कटाक्ष-अंकल ने हेलीकॉप्टर से घूमने की जुगाड़ की

चुनाव के मुद्दे और मतदान: इस बार नगरीय निकाय चुनाव में नर्मदा जल, ट्रांसपोर्ट नगर, बायपास, रिंग रोड, सड़क और यातायात व्यवस्था मुद्दा रहा, इसमें नर्मदा जल के मुद्दे पर कांग्रेस ने भाजपा को घेरने का प्रयास किया. यहां कुल 175644 मतदाता हैं. महिला मतदाताओं की संख्या 88039 हैं, तो वहीं पुरुष मतदाताओं की संख्या 77574 और अन्य 31 है. शहर में 55.50% मतदान हुआ है, इसमें महिला 52.10% पुरुष 58.10% मतदान किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.