ETV Bharat / state

एमपी में 'गुंडा पकड़ो अभियान' जिलाबदर और वारंटी अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने खोला मोर्चा, कई बदमाश गिरफ्तार

author img

By

Published : May 15, 2022, 7:46 PM IST

गुना की घटना के बाद खंडवा में गुंडा पकड़ो अभियान चलाया गया. इसमें खंडवा के अलग-अलग इलाकों में तीन थाने की पुलिस ने देर रात्रि से लेकर सुबह तक गुंडों को घर-घर जाकर पकड़ा और थाने लेकर पहुंची. (khandwa police Gunda Catch Campaign)

khandwa Gunda Catch Campaign
खंडवा में गुंडा पकड़ो अभियान

खंडवा। गुना की घटना के बाद पुलिस ने गुंडे और बदमाशाें पर सख्ती बरतना शुरू कर दिया हैं. यहां देर रात से पुलिस ने सर्चिंग अभियान चलाकर आदतन बदमाश और गुंडो के घर दबिश दी. चार घंटे की कार्रवाई में 30 से अधिक बदमाशों को पकड़ा गया है. इनमें कोई हत्या के प्रयास का आरोपी है तो कोई जिलाबदर का गुंडा. ये बदमाश पुलिस के खौफ से बेखबर चैन की नींद सो रहे थे, लेकिन पुलिस ने नींद उडाने वाले इन बदमाशों की धरपकड़ कर ली है. (khandwa police started listed Criminals)

गुंडा पकड़ो अभियान: खंडवा एसपी विवेक सिंह के निर्देश पर रात 1 बजे पुलिस लाइन में अचानक पुलिसकर्मियों को बुलाया गया. इसके बाद खंडवा के कई इलाकों में इन गुंडों को पकड़ने के लिए रवाना किया गया. पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में सर्चिंग की. खंडवा कोतवाली थाना प्रभारी बलजीत सिंह विशेष दल-बल के साथ खंडवा के कई इलाकों मे गये. इसमें घासपुरा, इमलीपुरा, भगत सिंह चौक इलाके से गुंडों को पकड़ कर थाने में लाया गया. (khandwa Criminal arrested)

गुना मुठभेड़ः चौथा आरोपी भी एनकाउंटर में ढेर, बाकी की तलाश जारी, शिकारियों से शहादत का बदला ले रही एमपी पुलिस

कई आरोपी गिरफ्तार: रविवार शाम को कोर्ट में इन गुंडों को पेश किया जाएगा. इसी तरह से मोघट थाना टीआई ईश्वर सिंह चौहान और पदमनगर थाना प्रभारी राजू पाटिल ने अपने-अपने क्षेत्र में गुंडों के मकानों पर दबीश दी. बड़ा अवार क्षेत्र में माता मंदिर के पास रहने वाला सलमान पुलिस के हाथ लगा. सलमान को कोतवाली पुलिस ने जिलाबादर किया था. खंडवा के अलावा आसपास के जिलों से दूर रहने के निर्देश थे. लेकिन वह आराम से अपने घर मे सो रहा था. उसे गिरफ्तार कर थाने लाया गया. इसी तरह से सूरजकुंड क्षेत्र में हत्या के प्रयास में आरोपी युवक पकड़ा गया है.यह कार्रवाई सुबह 4 बजे तक जारी रही.

सिवनी की मॉब लिंचिंग और खरगोन की हिंसा की गाज गिरी अफसरों पर

पुलिस की 15 टीम गठित: सीएसपी पुनमचंद्र यादव के मुताबिक "यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई है. शहर के तीनों थाना क्षेत्रों में गुंडा, निगरानी बदमाश और जो फरारी स्थाई वारंटी हैं उनके खिलाफ अभियान चलाया गया था. इसमें तीन थाना क्षेत्रों में लगभग 15 टीमें गठित की गई थी. सभी टीम अलग-अलग क्षेत्रों में अपने प्रभारियों के साथ चिन्हित बदमाश, निगरानी बदमाश के यहां दबीश दी गई. इस प्रकार देर रात से मामलों में फरार आरोपी, जिलाबदर और स्थाई वारंटियों को इस गिरफ्तार किया गया है". (Khandwa Police searching Abhiyan)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.