ETV Bharat / state

बेटी से छेड़छाड़: पिता ने बदले की आग में तीन हिस्सों में काट डाला जीजा, नदी में तैरता हुआ मिला शव - पुलिस हिरासत में आरोपी छन्नू और उसका साला उमेश

मध्य प्रदेश के खंडवा में एक पिता ने नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ करने वाले अपने ही जीजा को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी छन्नूलाल ने अपने साले के साथ मिलकर अपने जीजा त्रिलोक की बांके से काटकर हत्या करके बॉडी के हिस्सों को नदी में डाल दिया. उन्होंने नदी के पास ही मंदिर के सामने शव को काटा था. सिर, धड़ और घुटने के नीचे के दोनों पैर रविवार को नदी में मिले, पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया है. मृतक उनका रिश्तेदार ही था.

Father took revenge for molesting daughter
बेटी के साथ छेड़छाड़ का पिता ने लिया बदला
author img

By

Published : March 28, 2022 at 5:52 PM IST

Updated : March 28, 2022 at 6:33 PM IST

खंडवा। ओंकारेश्वर बांध के बैकवाटर में अजनाल नदी किनारे नृशंस तरीके से त्रिलोक का सिर काटकर हत्या करने के मामलें को सुलझाते हुए पुलिस ने आरोपी छन्नूलाल और उमेश को गिरफ्तार किया है. नाबालिग बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ का बदला लेने के लिए पिता छन्नूलाल ने अपने साले के साथ मिलकर त्रिलोक की हत्या कर दी. जीजा को छन्नूलाल ने अपने साले उमेश के साथ मिलकर मौत के घाट उतारा.

Accused Chhanu and his brother-in-law Umesh in police custody
पुलिस हिरासत में आरोपी छन्नू और उसका साला उमेश

हत्या कर शव को काट कर नदी में फेंका: अजनाल नदी के किनारे बांके से त्रिलोक का सिर धड़ से अलग करने के बाद उसके दोनों पैरों को काटकर नदी में फेंक दिया था. घटना दो दिन पुरानी है, जिसमें आरोपी छन्नूलाल अपने साले उमेश के साथ त्रिलोक को बाइक पर बैठाकर सक्तापुर के पास अजनाल नदी के किनारे स्थित शिव और भैरव मंदिर पर ले गए थे. यहां बांके से दोनों ने त्रिलोक का सिर धड़ से अलग किया, इसके बाद उसके घुटने से निचे के दोनों पैर काट दिए. दोनों ने नृशंस तरीके से त्रिलोक की हत्या कर उसके शव को नदी में फेंक दिया था.

हत्या कर शव को काट कर नदी में फेंका

नदी में दिखी कटी हुई लाश: अगले दिन सुबह मंदिर में पूजा करने गए नरेंद्र को मंदिर के सामने जमीन पर खून दिखाई दिया, इसके बाद नदी में पानी लेने जाने पर उसे त्रिलोक के शरीर के टुकड़े दिखे. यह देख वह घबरा गया और गांव जाकर उसने सरपंच को घटना बताई. इसके बाद नर्मदानगर, धनगांव और ओंकारेश्वर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, पुलिस ने कुछ ही घंटों में मामले को पुरी तरह से सुलझा लिया. पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि हत्या के आरोपी छन्नूलाल और उसके साले उमेश को पकड़ लिया है. मृतक त्रिलोक छन्नूलाल का जीजा है, उसने उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की थी, इसका बदला लेने के लिए हत्या की गई.

पानी में मिला सिर कटा शव, मौके पर पहुंचे SP ने हत्या कर डेड बॉडी फेंकने की आशंका जताई

खंडवा। ओंकारेश्वर बांध के बैकवाटर में अजनाल नदी किनारे नृशंस तरीके से त्रिलोक का सिर काटकर हत्या करने के मामलें को सुलझाते हुए पुलिस ने आरोपी छन्नूलाल और उमेश को गिरफ्तार किया है. नाबालिग बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ का बदला लेने के लिए पिता छन्नूलाल ने अपने साले के साथ मिलकर त्रिलोक की हत्या कर दी. जीजा को छन्नूलाल ने अपने साले उमेश के साथ मिलकर मौत के घाट उतारा.

Accused Chhanu and his brother-in-law Umesh in police custody
पुलिस हिरासत में आरोपी छन्नू और उसका साला उमेश

हत्या कर शव को काट कर नदी में फेंका: अजनाल नदी के किनारे बांके से त्रिलोक का सिर धड़ से अलग करने के बाद उसके दोनों पैरों को काटकर नदी में फेंक दिया था. घटना दो दिन पुरानी है, जिसमें आरोपी छन्नूलाल अपने साले उमेश के साथ त्रिलोक को बाइक पर बैठाकर सक्तापुर के पास अजनाल नदी के किनारे स्थित शिव और भैरव मंदिर पर ले गए थे. यहां बांके से दोनों ने त्रिलोक का सिर धड़ से अलग किया, इसके बाद उसके घुटने से निचे के दोनों पैर काट दिए. दोनों ने नृशंस तरीके से त्रिलोक की हत्या कर उसके शव को नदी में फेंक दिया था.

हत्या कर शव को काट कर नदी में फेंका

नदी में दिखी कटी हुई लाश: अगले दिन सुबह मंदिर में पूजा करने गए नरेंद्र को मंदिर के सामने जमीन पर खून दिखाई दिया, इसके बाद नदी में पानी लेने जाने पर उसे त्रिलोक के शरीर के टुकड़े दिखे. यह देख वह घबरा गया और गांव जाकर उसने सरपंच को घटना बताई. इसके बाद नर्मदानगर, धनगांव और ओंकारेश्वर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, पुलिस ने कुछ ही घंटों में मामले को पुरी तरह से सुलझा लिया. पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि हत्या के आरोपी छन्नूलाल और उसके साले उमेश को पकड़ लिया है. मृतक त्रिलोक छन्नूलाल का जीजा है, उसने उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की थी, इसका बदला लेने के लिए हत्या की गई.

पानी में मिला सिर कटा शव, मौके पर पहुंचे SP ने हत्या कर डेड बॉडी फेंकने की आशंका जताई

Last Updated : March 28, 2022 at 6:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.