ETV Bharat / state

पानी भरने को लेकर हुआ विवाद, गुंडे ने युवक के गले पर मारा चाकू

author img

By

Published : Apr 26, 2021, 8:15 AM IST

पानी भरने को लेकर घासपुरा के बांग्लादेश कॉलोनी में चाकूबाजी हो गई. एक गुंडे का कॉलोनी के एक युवक से विवाद हो गया था. मामला शांत होने के बाद युवक पर बदमाश ने चाकू से हमला कर दिया. युवक की मां और दूसरे परिजनों के साथ मारपीट की. इस वारदात के बाद खुद उसने अपने घर में आग लगा ली. कोतवाली पुलिस ने आग पर काबू पाया.

goon stabbed
गले पर मारा चाकू

खंडवा। घटना घासपुरा के बांग्लादेश कॉलोनी की है जहां रविवार को शाहरुख घर से कुछ ही दूर नल से पानी भर रहा था. इस दौरान उसी कॉलोनी में रहने वाले जफर उर्फ हारूण कटोरा भी पानी भरने आया. पानी भरने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. इस बीच यहां मौजूद लोगों ने मामला शांत करवा दिया. इसके बाद शाहरुख अपने घर आ गया. घर में वह मां रजिया बी के साथ नमाज पढ़ रहा था.

घर में घुस कर मारा चाकू

रजिया बी ने बताया कि वे दोनों नमाज पढ़ रहे थे. इस दौरान जफर अपने साथियों के साथ उनके घर में घुस आया. उसके हाथ में चाकू था. उसने आते से ही बेटे शाहरूख पर हमला कर दिया. पीठ और गले में चाकू मारी. इस बीच वह बचाने आई तो उसके साथ भी मारपीट की. दोनों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग बचाने आए. उन्हें देख आराेपी जफर वहां से भाग गया. घायल शाहरुख को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती किया. शाहरुख के गले में गंभीर चोट आई है.

घूरने पर विवाद, तीन नाबालिगों ने एक छात्र को मारा चाकू

पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई

इधर महिला रजिया बी आरोपी जफर पर कार्रवाई करवाने के लिए थाने पहुंची. यहां उसने जाफर पर केस दर्ज करने की मांग की. मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था की जफर के घर में आग लग गई. क्षेत्र के लोगों का कहना है जफर ने अपने घर में खुद ने ही आग लगा ली थी. आग के बारे में पता चलते ही थाने से पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. क्षेत्र के युवकों की मदद से आग बूझा दी गई. थाने की गुंडा लिस्ट में जफर का नाम दर्ज है. इस मामले में अभी तक पुलिस ने किसी तरह की कार्रवाई नहीं की है. पुलिस ने मामले को जांच में लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.