ETV Bharat / state

20 हजार रुपए में नाबालिग को बेचा, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 21, 2019, 11:06 AM IST

Updated : Dec 21, 2019, 3:12 PM IST

खंडवा के खालवा में आदिवासी परिवार की एक नाबालिग को 20 हजार रुपए में बेचने और उसकी शादी कराने का मामला सामने आया है. जिसकी सूचना अज्ञात व्यक्ति ने कलेक्टर को दी. जिसके बाद आरोपी महिला दलाल, कथित दूल्हे और परिजनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

20 हजार रुपए में नाबालिग को बेचने वाले परिजन और दलाल गिरफ्तार

खंडवा। जिले के खालवा क्षेत्र की एक आदिवासी नाबालिग को 20 हजार रुपए में बेचने और उसका दूसरा विवाह करवाने का मामला सामने आया है. पीड़ित नाबालिग का पहले से 2 साल का एक बच्चा भी है. इस मामले में आरोपी महिला दलाल, कथित दूल्हे और उसके परिजनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

20 हजार रुपए में नाबालिग को बेचने वाले परिजन और दलाल गिरफ्तार

नाबालिग की शादी की सूचना कलेक्टर को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर दी. जिसके बाद इस षड्यंत्र का पर्दाफाश हुआ. इस मामले में पुलिस ने नाबालिग के फूफा को भी गिरफ्तार किया है. फूफा पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का भी आरोप है. पुलिस और महिला एवं बाल विकास विभाग पूरे मामले की जांच कर रही है. मंधाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

कलेक्टर तन्वी सुंद्रियाल ने बताया कि तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर में किशोरी को बेचने और उसकी जबरन दूसरी शादी कराए जाने की सूचना अज्ञात व्यक्ति ने दी थी, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उनके निर्देश पर एक टीम गठित की गई. पुलिस ने दलाल महिला, 22 साल के दूल्हे और नाबालिग के परिजनों को धर दबोचा. कलेक्टर ने कहा कि वे आगे कोशिश करेंगी कि नाबालिग को अच्छा इलाज और अच्छा वातावरण मिल सके.

वहीं एसपी शिवदयाल सिंह ने बताया कि खालवा प्राथमिक शाला के दस्तावेजों के अनुसार लड़की नाबालिग है. इसे क्षेत्र की आदिवासी महिला ने नाबालिग के परिजनों से 20 हजार रुपए में खरीदा था.

Intro:खंडवा। खालवा की एक आदिवासी किशोरी को 20 हजार में बेचने और उसका विवाह करवाने के आरोप में एक महिला दलाल, कथित दूल्हा और परिजनों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. दरअसल किशोरी का दूसरा विवाह करवाने का प्रयास किया जा रहा था जबकि उसका एक 2 वर्ष का बच्चा भी है कलेक्टर को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर मिली सूचना से इस षड्यंत्र का पर्दाफाश हुआ इस मामले में पुलिस ने लड़की के फूफा को गिरफ्तार किया है जिसने लड़की का यौन शोषण किया था पुलिस और महिला बाल विकास विभाग द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध पोक्सो एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है


Body:तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर में किशोरी के विवाह की सूचना किसी अज्ञात व्यक्ति ने कलेक्टर तन्वी सुंद्रियाल को दी. कलेक्टर के निर्देश पर एक टीम गठित की गई इस टीम ने ओमकारेश्वर पहुंच कर जांच शुरू की पुलिस ने किशोरी दुल्हन और तकरीबन 22 वर्षीय दूल्हे को धर दबोचा. कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने बताया कि नाबालिग लड़की को बेचने और शादी किए जाने की सूचना मिली थी इस पर तत्काल कार्रवाई की गई है और उस बच्ची को बचाया गया है. यह ह्यूमन ट्रैफिकिंग और कम उम्र में शादी का मामला है इस पर हमने तुरंत कार्रवाई की है अब हम आगे कोशिश कर रहे हैं कि बच्ची को अच्छा इलाज और अच्छा वातावरण मिले. byte - तन्वी सुन्द्रियाल, कलेक्टर खंडवा इधर पुलिस का कहना है कि थाना मांधाता में एफआईआर दर्ज हुई है इसमें एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर जबरदस्ती उसका विवाह किया जा रहा था सूचना पर तत्काल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दूल्हा और लड़की का सौदा करने वाली दलाल महिला को हिरासत में ले लिया. वहीं पीड़ित लड़की के दुष्कर्म का आरोपी फूफा अभी भी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है आरोपियों पर पॉक्सो एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है


Conclusion:एसपी शिवदयाल सिंह ने बताया कि खालवा प्राथमिक शाला के दस्तावेजों के अनुसार किशोरी की उम्र तकरीबन 16 वर्ष है और क्षेत्र की आदिवासी महिला ने किशोरी के परिजनों से 20 हजार रुपया में उसका सौदा किया था. byte - डॉ शिवदयाल सिंह, पुलिस अधीक्षक खंडवा।
Last Updated : Dec 21, 2019, 3:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.