ETV Bharat / state

CM Visit Khandwa: 4 अप्रैल को सीएम शिवराज का खंडवा दौरा, महिलाओं की भीड़ जुटाने 600 बसों का अधिग्रहण

author img

By

Published : Apr 3, 2023, 7:35 PM IST

Shivraj Visit Khandwa
शिवराज सिंह चौहान का खंडवा दौरा

4 अप्रैल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खंडवा के दौरे पर रहेंगे. इस कार्यक्रम में महिलाओं की भीड़ जुटाने के लिए प्रशासन ने पुरी ताकत झोंक दी है. बता दें कि महिलाओं को लाने के लिए प्रशासन की ओर से 600 बसों की अधिग्रहण किया गया है.

खंडवा। चुनावी वर्ष में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को खंडवा दौरे पर हैं. वे दोपहर करीब 2:25 से 5:45 बजे तक खंडवा में रहेगें. यहां वे बड़े स्तर पर आयोजित महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे. सभास्थल नहाल्दा फाटे के पास मंत्री विजय शाह के पेट्रोल पंप के सामने बनाया गया है. कार्यक्रम में महिलाओं की भीड़ जुटाने के लिए 600 बसों का अधिग्रहण किया गया है. महिला बाल विकास से लेकर नगर निगम तक को महिलाओं को सभास्थल तक लाने की जिम्मेदारी दी गई है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के एक दिन पूर्व सोमवार को सभास्थल पर अधिकारियों की भीड़ रही. यहां अलग-अलग विभागों की योजनाओं को लेकर स्टाल लगाए जा रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री जिस मंच से महिलाओं को संबोधित करेंगे. उसे तैयार कराने में जिला पंचायत के अधिकारी लगे रहे.

इस तरह से रहेगा पूरा मंचः मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभास्थल से लेकर मंच तक को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है. 72 बाय 32 के मंच पर मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे. उनके लिए 150 फीट लंबा रैंप भी रहेगा. इस पर चलकर वे महिलाओं को संबोधित करेंगे. इस तरह से कार्यक्रम को लेकर पूरा पंडाल 450 बाय 550 का बनाया जा रहा है. यहां सोफा के साथ कुर्सियों रहेगी. वहीं नीचे बैठने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है.

सुरक्षा में 800 से अधिक पुलिसकर्मी तैनातः पुलिस ने भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की है. पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने जिले के समस्त थाना प्रभारी और बाहर से आए अधिकारियों की बैठक ली. शाम में डीआईजी तिलक सिंह ने सभास्थल पर अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर रिहर्सल की. सेंट्रल स्कूल हेलीपैड से लेकर सभास्थल और यहां से नागचून हवाई पट्टी तक पुलिस का कारकेड गया. इस तरह से 800 से अधिक पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री की सुरक्षा में मंगलवार सुबह से ही लगा दिया जाएगा.

पहली बार संघ कार्यालय जाएंगें मुख्यमंत्रीः इस चुनावी वर्ष में ऐसा पहली बाहर होगा, जब खंडवा आने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा और संघ कार्यालय भी जाएंगें. महिलाओं को संबोधित करने के बाद वे उनका कारकेड इंदिरा चौक पर भाजपा कार्यालय आकर रुकेगा. कुछ ही समय पहले भाजपा कार्यालय का रंग रोगन किया गया है. यहां जिले के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं भेंट करेगें. इसके बाद वे रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे शिवनेरी संघ कार्यालय जाएंगे. यहां से वे दादाजी मंदिर में दर्शन करने पहुंचेंगे. दर्शन और धुनी में हवन कर नागचून हवाई पट्टी पहुचेंगे, यहां से भोपाल के लिए रवाना होंगे.

महिलाएं गणगौर नृत्य से करेगी स्वागतः मुख्यमंत्री का सभास्थल पर महिलाओं द्वारा स्वागत किया जाएगा. महिलाएं ढोल ताशे बजाएगी. इसके साथ ही स्व-सहायकता समूह की 70 से अधिक महिलाएं गणगौर नृत्य प्रस्तूत करगें. इसको लेकर सोमवार को महिलाओं ने रिहर्सल की.

शिवराज सिंह चौहान से जुड़ी खबरें...

महिलाओं को लाने के लिए चलेगी 600 बसेंः कार्यक्रम में महिलाओं की भीड़ जुटाने के लिए 600 बसों का अधिग्रहण परिवहन विभाग ने किया है. एक तरह से यहां लाड़ली बहना योजना पर मुख्यमंत्री का पूरा कार्यक्रम केंद्रित होगा. खंडवा जनपद 130, खालवा में 80, पुनासा में 85, पंधाना में 100, छैगांवमाखन में 60, बलडी में 20, हरसूद में 50 बसें सोमवार शाम से रवाना की जा रही है. विशेष तौर पर ग्रामीण व आदिवासी क्षेत्रों से महिलाओं को लाने पर अधिक जोर दिया जा रहा है. खंडवा शहर में 20, ओंकारेश्‍वर, मूंदी, पंधाना, हरसूद, पुनासा नगर में 5-5 बसें भेजी जा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.